मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। वहीं, आज रविवार की बात करें तो सबसे पहले भोपाल और इसके साथ ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन में दिन का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। जबकि, रात के तापमान में भी औसत से कमी दर्ज की जाएगी। इसके बाद 31 मार्च सोमवार को दिन में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। दिन में धूप तो खिलेगी, लेकिन तेज गर्मी रहने के आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी के इस गांव में नहीं आना चाहती कोई दुल्हन, आधे से ज्यादा युवा बैठे हैं कुंवारे, वजह चौंका देगी
1 अप्रैल को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
अप्रैल की पहली तारीख से ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, बड़वानी, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। जबकि खंडवा, बुरहानपुर और हरदा में ओले भी गिर सकते हैं। यह भी पढ़ें- हजारों शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी, हाईकोर्ट के निर्देश पर इन्हें मिली थी नियुक्ति