scriptएमपी में मानसून पर बड़ा अपेडट, जानिए कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान | IMD forecasts good monsoon in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में मानसून पर बड़ा अपेडट, जानिए कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान

IMD forecasts – देशभर में मानसून पर चर्चा होने लगी है। कई राज्यों में मानसूनी गतिविधियां शुरु भी हो चुकी हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी मानसून की आहट दिखाई दे रही है।

भोपालMay 27, 2025 / 09:50 pm

deepak deewan

IMD forecasts good monsoon in MP

Monsoon in MP (patrika.com)

IMD forecasts – देशभर में मानसून पर चर्चा होने लगी है। कई राज्यों में मानसूनी गतिविधियां शुरु भी हो चुकी हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी मानसून की आहट दिखाई दे रही है। केरल और मुंबई की तरह एमपी में भी मानसून इस बार जल्दी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगा। विशेष बात यह है कि इस बार प्रदेश में मानसून के खासे सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग नई दिल्ली ने मंगलवार को इस संबंध में पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार प्रदेश में इस बार 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग आईएमडी के डीजीएम डॉ. एम महापात्रा ने इस बार देश में सामान्य बारिश की संभावना व्यक्त की है। एमओएस सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन और डॉ. महापात्रा के मुताबिक मध्य भारत और दक्षिणी हिस्से में 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

करीब 40 इंच बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि एमपी में औसत 106 प्रतिशत यानि करीब 40 इंच बारिश होने की संभावना है। इससे पहले अप्रैल में भी 38 से 39 इंच मानसूनी बारिश की उम्मीद जताई गई थी। अब भी मानसून के सामान्य से बेहतर रहने की ही बात कही जा रही है।

जबलपुर, सागर-शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी

इस बार प्रदेश में मानसून 8 से 10 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है। अनुमान के मुताबिक प्रदेश के जबलपुर, सागर-शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी जबकि भोपाल, चंबल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा संभाग में भी अच्छी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में मानसून पर बड़ा अपेडट, जानिए कितनी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो