इस पूरे मामले पर शाजापुर से आगरा गईं क्षत्रिय करणी सैनिक की सदस्य नम्रता सिंह राजपूत ने बताया कि महाराणा सांगा की जन्म जयंती के मौके पर हमने रक्त सम्मेलन का आयोजन किया है। रामजीलाल सुमन की ओर से संसद भवन में राणा सांगा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उन्हें इतिहास के बारे के बारे में पता नहीं है। राणा सांगा ने दो बार इब्राहिम लोधी को हराया, एक बार बाबर को हराया। हामरी मांग है कि रामजी लाल सुमन संसद में माफी मांगें।
करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि पूरा समाज ही आया मध्यप्रदेश से तो। अब तो लोकतांत्रिक व्यवस्था है। लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाएगा। बता दें कि, मध्यप्रदेश से जीवन सिंह शेरपुर, अनुराग प्रताप सिंह राघव, राघवेंद्र सिंह तोमर, इंदल सिंह राणा, रॉयल राजपूत संगठन सहित बड़ी संख्या में लोग आगरा पहुंचे है। जीवन सिंह शेरपुर वहीं हैं जिनके नेतृत्व में राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में साल 2023 की आठ जनवरी राजपूत समाज का बड़ा आंदोलन हुआ था। जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ पहुंची थी।
हेलीकॉप्टर से पहुंचा ओकेंद्र राणा
यह कार्यक्रम मुख्य रूप में ओकेंद्र राणा के आव्हान पर हो रहा है। जिसमें राजपूत समाज के साथ-साथ 36 बिरादारी का समर्थन प्राप्त है। ओकेंद्र राणा दो साल पहले तब चर्चाओं में आया था। जब भोपाल में आयोजित करणी सेना के कार्यक्रम में उसने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद वह 26 मार्च को राज्यसभा सांसद के घर का घेराव करने पहुंच गया था। ताजा जानकारी के मुताबिक, वह हेलीकॉप्टर से आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा है। इधर, मंच से ऐलान कर दिया गया है कि सपा सांसद का मुंह काला कर जूते मारने तक माफी नहीं दी जाएगी।