scriptLadli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी, सरकार ने कहा- बंद नहीं होगी योजना | Ladli Behna Yojana will not be stopped in MP | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी, सरकार ने कहा- बंद नहीं होगी योजना

Ladli Behna Yojana – मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी। इसे चालू रखा जाएगा।

भोपालApr 15, 2025 / 07:20 pm

deepak deewan

Ladli Behna Yojana will not be stopped in MP

Ladli Behna Yojana will not be stopped in MP

Ladli Behna Yojana –

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी। इसे चालू रखा जाएगा। हर माह की 10 से 15 तारीख के बीच योजना की राशि पात्र महिलाओं के खातों में डाली जाएगी। एमपी के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह अहम बात बताई। उन्होंने बताया कि 16 अप्रेल को सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला से 23 वीं किस्त जारी करेंगे।
केबिनेट की मीटिंग के बाद पत्रकारों के रूबरू हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सीएम मोहन यादव ने बैठक प्रारंभ होने के पूर्व कहा कि लाड़ली बहना योजना के संबंध में लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है लेकिन इसे कभी बंद नहीं किया जाएगा। राज्य की सरकार योजना के अंतर्गत महिलाओं को राशि देती रहेगी।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट

16 अप्रेल को 1250 रुपए की किस्त

लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त (23rd installment) जारी होनी है जिसका लाखों महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं। योजना की राशि आमतौर पर हर माह की 10 तारीख को आ जाती है लेकिन इस बार अभी तक पैसे नहीं डाले गए हैं जिसके कारण कई अफवाहें फैल रहीं हैं। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 16 अप्रेल को 1250 रुपए की किस्त उनके खातों में डाल दी जाएगी।

मंडला के टिकरवारा से योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे

सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला के टिकरवारा से योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। यहां सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख लोगों को 337 करोड़ व 25 लाख बहनों को गैस सिलेंडर के 57 करोड़ भी जारी करेंगे।
10 की बजाए 2 या 3 दिन बाद ही राशि दी जाएगी
एमपी के वित्त विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार लाडली बहना योजना में अब हर महीने की 10 तारीख की बजाए इसके 2 या 3 दिन बाद ही राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस बात पर सहमति बन चुकी है।

कैश लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए नई तिथि

दरअसल 10 तारीख को लाडली बहना योजना की राशि हस्तांतरित करने से एक दिक्कत आ रही है। प्रदेश के केंद्रीय करों की करीब 7 हजार करोड़ की राशि भी हर महीने इसी दिन मिलती है। ऐसे में वित्त विभाग ने कैश लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए 2-3 दिन बाद योजना की राशि देने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है कि सीएम सचिवालय भी इससे सहमत हो गया है।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहनों को बड़ी खुशखबरी, सरकार ने कहा- बंद नहीं होगी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो