16 अप्रेल को 1250 रुपए की किस्त
लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त (23rd installment) जारी होनी है जिसका लाखों महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं। योजना की राशि आमतौर पर हर माह की 10 तारीख को आ जाती है लेकिन इस बार अभी तक पैसे नहीं डाले गए हैं जिसके कारण कई अफवाहें फैल रहीं हैं। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 16 अप्रेल को 1250 रुपए की किस्त उनके खातों में डाल दी जाएगी।मंडला के टिकरवारा से योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव मंडला के टिकरवारा से योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। यहां सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख लोगों को 337 करोड़ व 25 लाख बहनों को गैस सिलेंडर के 57 करोड़ भी जारी करेंगे।एमपी के वित्त विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार लाडली बहना योजना में अब हर महीने की 10 तारीख की बजाए इसके 2 या 3 दिन बाद ही राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस बात पर सहमति बन चुकी है।