scriptजोधपुर में कार्तिकेय की होगी ‘अमानत’, दुल्हन लाने बारातियों संग रवाना | Kartikey Singh Chouhan Wedding with amanat bansal in Jodhpur | Patrika News
भोपाल

जोधपुर में कार्तिकेय की होगी ‘अमानत’, दुल्हन लाने बारातियों संग रवाना

kartikey singh chouhan wedding : शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान 6 मार्च को अमानत बंसल संग शादी के बंधन में बंधने वाले है। इससे पहले शादी की कई रस्में हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई है।

भोपालMar 04, 2025 / 01:49 pm

Avantika Pandey

kartikey singh chouhan

kartikey singh chouhan wedding

Kartikey Singh Chouhan Wedding : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj singh chouhan) के छोटे बेटे के बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं। सोमवार को कार्तिकेय की वर निकासी हुई। मध्यप्रदेश से सैकड़ों लोग राजस्थान से दुल्हन लाने के लिए रवाना हुए। पूर्व सीएम शिवराज सिंह रस्मों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरें में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह बेहद खुश नजर आ रहे है। आप भी देखें वीडियो…।

दुल्हन लाने बारातियों संग हुए रवाना

शिवराज सिंह ने शेयर की तस्वीरें

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान(Shivraj singh chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान 6 मार्च को अमानत बंसल संग शादी के बंधन में बंधने वाले है। इससे पहले शादी की कई रस्में हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। शिवराज सिंह ने अपने एक्स अकाउंट से बड़े बेटे की वर निकासी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ‘कार्तिकेय(Kartikey Singh Chouhan Wedding) की वर निकासी के अवसर पर सर्वप्रथम गणेश अंबिका पूजन सम्पन हुआ, तत्पश्चात मंडपांग देवता एवं आवाहित स्थापित देवताओं की अर्चना की गई। निकासी के लिए परछिन (परीक्षण), अंगन्यास, रजतमुद्रा, मूसल एवं अरई द्वारा किया गया। इससे समस्त अंगों की रक्षा होगी। तिल एवं अक्षत पुंज से कार्तिकेय एवं बारात यात्रा की शुभता हेतु नजर उतारी गई। दिगबन्धन हेतु चारों दिशाओं में खकरियों का प्रक्षेपण किया गया एवं बारात का शुभारंभ रथ के पहिये के नीचे श्रीफल रखकर किया गया।’

Hindi News / Bhopal / जोधपुर में कार्तिकेय की होगी ‘अमानत’, दुल्हन लाने बारातियों संग रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो