scriptGold Rate : जानें एमपी में 22 और 24 कैरट सोने के भाव, चांदी 97 हजार के पार | Know the price of 22 and 24 carat gold in MP, silver crosses 97 thousand | Patrika News
भोपाल

Gold Rate : जानें एमपी में 22 और 24 कैरट सोने के भाव, चांदी 97 हजार के पार

Gold Rate : जनवरी से लेकर अब तक स्थानीय बाजारों में सोना 9850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचकर 88,450 रुपए पर पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी 6000 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 97,500 रुपए पर पहुंच गई। यहां जानें सोने के ताजा भाव…

भोपालFeb 12, 2025 / 01:28 pm

Avantika Pandey

Gold Rate

Gold Rate in MP

Gold Rate : सोना ग्राहकों से दूर होता जा रहा है। वैवाहिक मांग और रोज भाव बढ़ने से सराफा कारोबार में पूछपरख कमजोर हो रही है। एक अनुमान के मुताबिक, सोना-चांदी(Gold Rate) के भाव बढ़ने से सराफा बाजार में करीब 30% ग्राहकी कम हो गई है। ऐसे में लोग अब घरों में रखे पुराने सोने या सोने के गहनों को तुड़वाकर नए गहने खरीद रहे हैं। बता दें, इस साल सोना 9850 रुपए बढ़ गया है।
ये भी पढें – शहर में 80% लोकेशनों पर संपत्ति की गाइडलाइन बढ़ने की संभावना, आसमान छुएंगे प्रॉपर्टी के दाम

कमजोर मांग के बीच जनवरी से लेकर अब तक स्थानीय बाजारों में सोना(Gold Rate) 9850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचकर 88,450 रुपए पर पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी 6000 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 97,500 रुपए पर पहुंच गई। सराफा कारोबारी और श्री सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल का कहना है कि, जिस तरह से सोना-चांदी में तेजी आ रही है, उसका वैश्विक कारण है। आगे अभी कोई बड़े करेक्शन की संभावना नहीं है। यानी अब सोना खरीदा तो जेब थोड़ी और ढीली करनी होगा। यहां जानें सोने के ताजा भाव…
ये भी पढें – चिकन-अंडा खाने वाले हो जाएं सावधान, फैल रहा है बर्ड फ्लू

भोपाल में 22 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 7,945 रुपए
8 ग्राम – 63, 560 रुपए
10 ग्राम – 79,450 रुपए
100 ग्राम – 7,94,500 रुपए

भोपाल में 24 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,672 रुपए
8 ग्राम – 69,376 रुपए
10 ग्राम – 86,720 रुपए
100 ग्राम – 8,67,200 रुपए

इंदौर में 22 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 7,945 रुपए
8 ग्राम – 63,560 रुपए
10 ग्राम – 79,450 रुपए
100 ग्राम – 7,94,500 रुपए

इंदैर में 24 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,672 रुपए
8 ग्राम – 69,376 रुपए
10 ग्राम – 86,720 रुपए
100 ग्राम – 8,67,200 रुपए

रतलाम में 22 कैरट सोने के भाव(प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,015 रुपए
8 ग्राम – 64,120 रुपए
10 ग्राम – 80,150 रुपए

रतलाम में 24 कैरट सोने के भाव(प्रति ग्राम)

1 ग्राम – 8,416 रुपए
8 ग्राम – 67,328 रुपए
10 ग्राम – 84,160 रुपए

Hindi News / Bhopal / Gold Rate : जानें एमपी में 22 और 24 कैरट सोने के भाव, चांदी 97 हजार के पार

ट्रेंडिंग वीडियो