scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में जिंदगी भर आएंगे पैसे, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम | Ladli Behna Yojana Money will come to account of ladli behna throughout their life government is going to take big step | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में जिंदगी भर आएंगे पैसे, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों को जल्द बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। जिसके चलते उन्हें जीवनभर पैसा मिल सकता है।

भोपालJan 23, 2025 / 04:06 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों को जल्द ही एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। आगामी बजट सत्र को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सीएम डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक में सिवनी कलेक्टर के काम का उदाहरण दिया था। जिसके चलते लाड़ली बहनों को जीवनभर पैसा मिल सकता है।
दरअसल, सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने लाड़ली बहना योजना से अटल पेंशन योजना को लिंक करने प्लान बनाया है। जिसमें वह हितग्राही महिलाओं को अटल पेंशन स्कीम का फायदा बताते हुए योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है, ताकि इससे लाड़ली बहना योजना की पात्रता खत्म होने के बाद भी महिलाओं आर्थिक रूप से फायदा मिलता रहे। इसलिए उन्हें अटल पेंशन स्कीम के साथ जोड़ने की तैयारी है।

लाड़ली बहनों को ऐसे होगा फायदा


सीएम डॉ मोहन यादव ने सिवनी जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की कलेक्टर संस्कृति जैन ने लाड़ली बहना योजना के साथ अटल पेंशन स्कीम को लिंक किया है। जिससे वह सामान्य महिलाओं के साथ वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं कि वे अटल पेंशन स्कीम से जुड़ें। इसमें 42 रुपए से लेकर 291 रुपए प्रीमियम देने से 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रुपए से लेकर 5000 तक की पेंशन मिलती है।

भरे जा चुके हैं 11 हजार फॉर्म


सिवनी में 11 हजार फॉर्म भरे जा चुके हैं। इस योजना का नाम मिशन जीवन पर्यंत रखा गया है। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जाती है तो जीवन भर लोगों को इसका फायदा मिल सकता है। सिवनी में 1047 महिलाएं लाड़ली बहना योजना में दर्ज हैं। बीते दिनों पहले ही सीएम ने सिवनी जिले का दौरा किया था। उसी दौराम कलेक्टर ने जानकारी दी थी।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में जिंदगी भर आएंगे पैसे, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो