निलोफर बनी श्रेया…
भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले एक युवक ने पुलिस शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम और फेसबुक पर श्रेया नाम की लड़की से हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी फिर कुछ दिनों में प्यार के जाल में फंसाकर श्रेया ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और आर्य समाज में शादी कर ली। अब उसे पता चला है कि जिसे वो श्रेया समझ रहा था वो दरअसल असलियत में निलोफर है जिसने नाम बदलकर उसे प्यार में फंसाया। इतना ही नहीं अब निलोफर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रही है। तीन बच्चों की मां है निलोफर
पीड़ित युवक का आरोप है कि निलोफर उर्फ श्रेया के पहले से तीन बच्चे हैं और अब वो उस पर धर्म परिवर्तन कर बच्चों का पिता बनने का भी दबाव बना रही है। उसने बदमाशों को घर पर भेजकर उससे मोबाइल और सोने की रिंग भी छिनवा ली है। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।