scriptप्रदेश को मिले पांच साइबर कमांडो, कसेंगे साइबर अपराधियों की नकेल | Madhya pradesh gets five cyber commandos, will tighten noose around cyber criminals | Patrika News
भोपाल

प्रदेश को मिले पांच साइबर कमांडो, कसेंगे साइबर अपराधियों की नकेल

P News : देश में साइबर अपराध से निपटने के लिए केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना के तहत साइबर कमांडो की पहली बैच तैयार हो गई। इस बैच में शामिल मप्र से 6 अफसरों में से 5 साइबर कमांडो प्रदेश को मिल चुके हैं।

भोपालApr 19, 2025 / 08:51 am

Avantika Pandey

Cyber Commandos

Cyber Commandos

MP News : देश में साइबर अपराध से निपटने के लिए केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना के तहत साइबर कमांडो की पहली बैच तैयार हो गई। इस बैच में शामिल मप्र से 6 अफसरों में से 5 साइबर कमांडो(Cyber Commandos) प्रदेश को मिल चुके हैं। एक की ट्रेनिंग जारी है। आइआइटी कानपुर, हैदराबाद समेत देश के बड़े संस्थानों में तकनीकी दक्षता सीखने के बाद पहुंचे कमांडों को साइबर मुख्यालय में तैनात किया गया है।
ये भी पढें – रैपिडो चालक से एक दिन में दो बार ठगी, मामला जान पुलिस भी हैरान

अपराध करने वालों की कसेंगे नकेल

साइबर एडीजी ए. साई मनोहर ने बताया, ये प्रदेश में ऑनलाइन अपराध करने वालों की नकेल कसेंगे। भविष्य के लिए साइबर अटैक(Cyber Commandos) से सरकारी वेबसाइट को सुरक्षित करेंगे, वहीं-डिजिटल आपात स्थिति न आए, इसकी भी रणनीति बनाने में सहयोग देंगे।
ये भी पढें – वर्दी और दागदार, साइबर ठगों से ऐशबाग पुलिस की सांठगांठ

मप्र के 39 सब- इंस्पेक्टरों का दूसरा बैच तैयार

● देश में तैयार होंगे 5000 कमांडो

● पहले बैच में 6 माह की ट्रेनिंग लेकर 350 कमांडो तैयार
● दूसरे चरण में मप्र के 39 सब इंस्पेक्टरों का बैच तैयार।

● आइआइटी कानपुर, दिल्ली, हैदराबाद, दिल्ली, मद्रास, गांधीनगर, पुणे जैसे संस्थानों ने कोर्स बनाए।

● सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी, राष्ट्रीय रक्षा विवि आदि में ट्रेनिंग।

Hindi News / Bhopal / प्रदेश को मिले पांच साइबर कमांडो, कसेंगे साइबर अपराधियों की नकेल

ट्रेंडिंग वीडियो