scriptकांप रहा एमपी, अब 48 घंटे तक शीतलहर का अलर्ट | Patrika News
भोपाल

कांप रहा एमपी, अब 48 घंटे तक शीतलहर का अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे, मौसम विभाग का कहना है आज से एक बार फिर अगले 3 दिन तक सर्दी कहर ढाएगी, यहां जानें आपके शहर के मौसम का हाल…

भोपालJan 14, 2025 / 09:38 am

Sanjana Kumar

MP Weather

एमपी में आज से फिर बदलेगा मौसम, 48 घंटे तक कड़ाके सर्दी का अलर्ट.

MP Weather Update: उत्तरीहवा की दस्तक के साथ प्रदेश के ज्यादातर जिले शीतलहर की चपेट में हैं। सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम में कोल्ड-डे तो इंदौर, उज्जैन व धार सीवियर कोल्ड-डे की चपेट में रहा। चंबल, ग्वालियर, मालवा और विंध्य क्षेत्र में घना कोहरा रहा। इस बीच सर्दी के प्रकोप में 17 जनवरी को खंडवा जिले में कक्षा एक से 8 तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गईं। हरदा में स्कूलें बंद रखने के आदेश दिए।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 17के बाद तापमान में फिर गिरावट की आशंका है। इस बीच प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बारिश के आसार बनेंगे।

भोपाल का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम था। धार का 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात का सबसे कम तापमान सात डिग्री राजगढ़ में दर्ज किया गया।

तापमान में गिरावट

सर्द हवाओं के कारण सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट हुई। अधिकतम तापमान 18.8 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 3 डिग्री और न्यूनतम 4.4 डिग्री कम रहा।

शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित

शीतलहर की वजह से एक दिवसीय अवकाश घोषित तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक अवकाश घोषित किया है।
इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में मकर संक्रांति और ठंड के कारण छुट्टी घोषित की गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को जिले की समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक शुक्ला ने बताया कि सोमवार को दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट हुई है। हालांकि कोई सिस्टम नहीं है, लेकिन जेट स्ट्रीम बना हुआ है। कड़ाके की ठंड अगले दो-तीन दिन रहेगी।

Hindi News / Bhopal / कांप रहा एमपी, अब 48 घंटे तक शीतलहर का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो