scriptफ्रेंड का बर्थडे मनाने चुराई Thar, बोनट पर काटा केक, इस तरह पकड़ में आया | Man Stole Mahindra Thar to celebrate birthday of friend in bhopal | Patrika News
भोपाल

फ्रेंड का बर्थडे मनाने चुराई Thar, बोनट पर काटा केक, इस तरह पकड़ में आया

Stole Mahindra Thar to celebrate birthday: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अजब दोस्त का अनोखा कारनामा देखने को मिला। युवक ने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए महिंद्रा थार कार चोरी की, लेकिन कानून से बच नहीं पाया।

भोपालMar 15, 2025 / 03:54 pm

Akash Dewani

Man Stole Mahindra Thar to celebrate birthday of friend in bhopal
Stole Mahindra Thar to celebrate birthday: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त का जन्मदिन खास बनाने के लिए बैंक मैनेजर की महिंद्रा थार चुरा ली। चोर ने चोरी की गाड़ी को रेलवे स्टेशन ले जाकर बोनट पर केक काटा और पार्टी की। इसके बाद वह इसे बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।

खाली घर देख बनाया प्लान

यह घटना टीटी नगर इलाके की है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मैनेजर की 21 लाख की महिंद्रा थार रॉक्स घर के बाहर खड़ी थी। उस वक्त मैनेजर का परिवार इंदौर गया हुआ था। आरोपी को जब घर खाली होने की भनक लगी, तो उसने मौके का फायदा उठाकर कार चोरी कर ली।
यह भी पढ़ें

ये हैं अच्छी नींद के 5 संकेत, 6 घंटे से कम सोना स्वास्थ्य के लिए खतरा

रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के साथ जश्न

गाड़ी चुराने के बाद आरोपी तुलसीराम ने इसे सीधे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां उसने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया। सबसे अनोखी बात यह थी कि उसने गाड़ी के बोनट पर रखकर केक काटा और दोस्तों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान जब वह एक गेस्ट हाउस से गाड़ी निकाल रहा था, तब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे टोका। आरोपी ने चतुराई से झूठी कहानी गढ़ दी कि एक रिश्तेदार का निधन हो गया है और गाड़ी इंदौर भेजनी है। गार्ड ने उसकी बात मान ली और वह आराम से गाड़ी लेकर निकल गया।
यह भी पढ़ें

‘अश्लील चैटिंग करना मानसिक क्रूरता’, हाईकोर्ट ने महिला की अपील खारिज करते हुए की टिप्पणी

बेचने की कोशिश में पकड़ाया

पार्टी करने के बाद आरोपी ने चोरी की गाड़ी को कबाड़ी के पास बेचने की कोशिश की। इधर पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुटी थी। टीम ने 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान हो गई। जैसे ही वह कार बेचने पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।

Hindi News / Bhopal / फ्रेंड का बर्थडे मनाने चुराई Thar, बोनट पर काटा केक, इस तरह पकड़ में आया

ट्रेंडिंग वीडियो