शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय और प्रसिद्ध शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल की पिछले साल सगाई हुई थी। हाल में 14 फरवरी को शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की रिद्धी जैन से भोपाल में शादी हुई।
कार्तिकेय सिंह की शादी की रस्में कई दिनों से चल रहीं हैं। इनकी तस्वीरें भी शिवराजसिंह अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर रहे हैं। भोपाल में 2 मार्च को हल्दी की रस्म हुई थी। गणेश पूजन, मां अंबिका पूजन के साथ 3 मार्च की शाम को वर निकासी हुई।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पुत्र कार्तिकेय की बारात लेकर Shivraj Singh son Kartikeya wedding भोपाल से बसों से रवाना हुए। रास्ते में शिवराज सिंह चौहान अपने स्वर्गीय मित्र तुकोजीराव पवार के आनंद भवन पैलेस पहुंचे जहां देवास विधायक गायत्री पवार ने उनका स्वागत किया। यहां बारातियों ने भोजन भी किया। मंगलवार सुबह बारात इंदौर एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना हो गई।
कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी की रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलस में बुधवार सुबह से शुरू हो चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के अनेक रिश्तेदार, मित्र और राजनेता इस शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर आएंगे। मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू भी हो चुका है। शिवराजसिंह चौहान के बेटे की शादी में Shivraj Singh son Kartikeya wedding आनेवाले वीवीआईपी के कारण दो दिनों तक जोधपुर एयरपोर्ट पर खासी गहमागहमी रहेगी। कई खास मेहमान प्लेन से आएंगे। बताया जा रहा है बुधवार और गुरुवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर करीब एक दर्जन चार्टर प्लेन आएंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे की शादी में देशभर के राजनेता शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ बागड़े, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा सहित एमपी के कई मंत्री और बीजेपी नेता जोधपुर पहुंचेंगे।
शादी में आ रहे मेहमानों के लिए उम्मेद भवन पैलेस के अलावा जोधपुर के कुछ अन्य होटल भी बुक किए गए हैं। होटल आईटीसी वेलकम, रेडिसन और अजीत भवन में वीवीआईपी मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है।
शादी समारोह के मेन्यू में राजस्थानी जायका मुख्य रखा गया है। मेहमानों को मिर्ची बड़ा, राजभोग व चक्की की सब्जी, रोटी के साथ बाजरे का सोगरा परोसा जाएगा। मारवाड़ी केर सांगरी की सब्जी के साथ गुलाब जामुन और जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां परोसी जाएंगी।