पीडब्ल्यूडी इएनसी केपीएस राणा ने कहा कि, मेट्रोपॉलिटन के लिए पीडब्ल्यूडी अपने स्तर पर काम कर रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए रास्ते निकाले जा रहे हैं। ये भी पढ़े –
भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए सरकार ने तय की गाइडलाइन
अभी इन रास्तों से जुड़ाव
● सीहोर के लिए संत हिरदाराम नगर व नीलबड़ की ओर वाला रास्ता तैयार है। ये चार लेन किया जा चुका है। अब चार नए रास्ते भी तय किए जा रहे हैं। ● राजगढ़ के लिए बैरसिया के साथ नरसिंहगढ़ रोड से जुड़ाव है। पांच नए स्थानीय रास्तों को तैयार करने की प्रक्रिया है। ● विदिशा के लिए विदिशा रोड से जुड़ाव है। इसके लिए भी करोद व इससे लगे हुए चार स्थानीय रास्तों को तैयार करेंगे।
● रायसेन की ओर रायसेन रोड व नर्मदापुरम रोड से मंडीदीप वाले हिस्से का जुड़ाव है। इसके लिए छह नए स्थानीय रास्तों को विकसित करेंगे।
14 माह में बनेगा प्लान
मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्लानिंग के लिए कंसल्टेंट इस माह के आखिर तक तय किया जाएगा। अगले 14 माह में इसके लिए प्लानिंग तैयार हो जाएगा। 2051 तक की आबादी और स्थिति के लिए ये प्लानिंग होगी। अभी मेट्रोपॉलिटन के लिए जो नक्शा तैयार किया है उसपर भी सहमति नहीं बन रही। इसमें भोपाल के बैरसिया के ही कुछ हिस्सों को छोड़ दिया गया।