कहां-कहां पर हुई कार्रवाई
ग्राम सिकंदराबाद में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। ग्राम सिकंदराबाद में अरविंदो कॉलेज के सामने बन रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हुई। ऐसे ही ग्राम खरपा में समृद्धि फॉर्म के गेट को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। यहां पर बाउंड्री और सड़क बना ली गई थी। ग्राम बरखेड़ी में बाज्यफत में राधाकृष्ण परिसर और एचके बिल्डर्स की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। ग्राम कोड़िया में डॉ अनिल खेवानी के द्वारा कुशाग्र ग्रीन फॉर्म्स में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। इसे जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। ग्राम कोड़िया में शासकीय आवागमन के रास्ते में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।