scriptMenstrual Hygiene Day: महिलाओं और किशोरियों को फ्री में दी जाएगी ‘पीरियड किट’ | Menstrual Hygiene Day: Women and adolescent girls will be given 'period kit' for free | Patrika News
भोपाल

Menstrual Hygiene Day: महिलाओं और किशोरियों को फ्री में दी जाएगी ‘पीरियड किट’

Menstrual Hygiene Day: ‘प्रोजेक्ट पिंक’ अभियान की शुरूआत महावारी स्वच्छता दिवस से की जा रही है। इसके अंतर्गत किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं को एक पीरियड किट प्रदान की जाएगी।

भोपालMay 27, 2025 / 03:38 pm

Astha Awasthi

Menstrual Hygiene Day

Menstrual Hygiene Day (फोटो सोर्स: पत्रिका और AI Image)

MP News: एमपी के भोपाल शहर में बालिकाओं एवं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए नया कदम उठाया जा रहा है। भोपाल के वार्ड क्रमांक 28 के अम्बेडकर नगर क्षेत्र में 28 मई को ‘विश्व महावारी स्वच्छता दिवस’ पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
सामाजिक संस्था हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा ’प्रोजेक्ट पिंक’ का आरंभ किया जा रहा है। 28 मई को कोटरा सुल्तानाबाद स्थित आंबेडकर नगर में शिविर लगाकर इसकी शुरुआत होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहियकाओं के साथ 30-30 बालिकाओं के समूह बनाकर उनके लिए यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में 50% सीटें 999 रुपए में मिलेंगी, PM मोदी देंगे बड़ी सौगात

दी जाएगी ‘पीरियड किट’

संस्था के नीतेश नेमा ने बताया कि ‘प्रोजेक्ट पिंक’ अभियान की शुरूआत महावारी स्वच्छता दिवस से की जा रही है। इसके अंतर्गत किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं को ‘पीरियड किट’ प्रदान की जाएगी, जो उनके लिए मददगार बनेगी। इस किट में सेनेटरी नेपकिन के साथ फिटकरी और साबुन भी हैं जो उनके लिए मददगार साबित होगी।
उन्होंने कहा कि जो बातें हमारे समाज में सामान्य रूप से नहीं समझाई जाती लेकिन लघु फिल्म के माध्यम से व विषय विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित कर इस महत्वपूर्ण विषय पर आवश्यक जानकारी किशोर बालिकाओं को प्रदान की जाएगी।
विषय विशेषज्ञ आयुषी पचौरी, श्रीमती शालू मजुमदार एवं श्रीमती नीलिमा ढोंके द्वारा किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं को विषय की गंभीरता के बारे में समझाया जाएगा। लघु फिल्म के माध्यम से व कार्यशाला आयोजित कर इस महत्वपूर्ण विषय पर आवश्यक जानकारी दी जाएगी।

Hindi News / Bhopal / Menstrual Hygiene Day: महिलाओं और किशोरियों को फ्री में दी जाएगी ‘पीरियड किट’

ट्रेंडिंग वीडियो