पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था
मंत्री विजय शाह ने नए वीडियो में कहा है कि पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था…मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है… लेकिन यह मेरी भाषाई भूल थी… मैं किसी धर्म जाति या समुदाय को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। अंत में उन्होंने पुन: हाथ जोड़कर देशवासियों से अपने बयान पर माफी मांगी है।जनजातीय मंत्री विजय शाह ने अपने वीडियो के साथ पत्र भी पोस्ट किया है। पत्र में लिखा है-
जय हिंद,पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर और सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है… यह मेरी भाषाई भूल थी… मेरा आशय किसी भी धर्म जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना या आहत करना नहीं था। भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए मैं पूरी तरह भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी और देशवासियों से पूरी तरह क्षमा प्रार्थी हूं और पुन: हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं।