scriptRCB vs SRH: ईशान किशन शतक से चूके, लखनऊ में खड़ा हुआ आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर | ipl 2025 rcb vs srh 1st inning score and highlights ishan kishan missed century srh score second highest at ekana stadium | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs SRH: ईशान किशन शतक से चूके, लखनऊ में खड़ा हुआ आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2025 RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 232 रन का लक्ष्य रखा है।

भारतMay 23, 2025 / 09:54 pm

Vivek Kumar Singh

ईशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन RCB खिलाफ शॉट खेलते हुए (फोटो क्रेडिट-IPL/BCCI)

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए हैं। ईशान किशन शतक से चूक गए लेकिन अंत तक नाबाद रहे और लखनऊ में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 94 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया। इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने 232 रन का लक्ष्य रखा है।

संबंधित खबरें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आज के मैच में बड़ा बदलाव किया और कप्तान रजत पाटीदार को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। जितेश शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 5वें ओवर तक दोनों पवेलियन लौट गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन के बीच साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने हैदराबाद को 100 के पार पहुंचाया। क्लासेन 24 रन बनाकर आउट हो गए तो अनिकेत शर्मा ने आकर सिर्फ 9 गेंदों में 26 रन कूट दिए।

ईशान ने खेली 94 रन की पारी

अनिकेत को क्रुणाल पंड्या ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाया। इसके बाद ईशान किशन ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। नितीश रेड्डी 4 और अभिनव मनोहर 12 रन बनाकर जल्दी जल्दी आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए। ईशान किशन 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs SRH: ईशान किशन शतक से चूके, लखनऊ में खड़ा हुआ आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ट्रेंडिंग वीडियो