रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आज के मैच में बड़ा बदलाव किया और कप्तान रजत पाटीदार को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। जितेश शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 5वें ओवर तक दोनों पवेलियन लौट गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन के बीच साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने हैदराबाद को 100 के पार पहुंचाया। क्लासेन 24 रन बनाकर आउट हो गए तो अनिकेत शर्मा ने आकर सिर्फ 9 गेंदों में 26 रन कूट दिए।
ईशान ने खेली 94 रन की पारी
अनिकेत को क्रुणाल पंड्या ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाया। इसके बाद ईशान किशन ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। नितीश रेड्डी 4 और अभिनव मनोहर 12 रन बनाकर जल्दी जल्दी आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए। ईशान किशन 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए।