scriptBHEL से 4 हजार एकड़ जमीन लेगी मोहन सरकार! तैयार होगा विकास का मॉडल | Mohan government will take 4 thousand acres land from BHEL A model of development will be prepared | Patrika News
भोपाल

BHEL से 4 हजार एकड़ जमीन लेगी मोहन सरकार! तैयार होगा विकास का मॉडल

MP News: मोहन सरकार भेल से 4 हजार एकड़ जमीन लेने के लिए नए सिरे से प्रयास करेगी। जब तक जमीन नहीं मिल जाती, तब तक विकास मॉडल के आधार पर काम होंगे।

भोपालApr 29, 2025 / 12:29 pm

Avantika Pandey

cm mohan yadav

cm mohan yadav

MP News: मोहन सरकार भेल(BHEL) से 4 हजार एकड़ जमीन लेने के लिए नए सिरे से प्रयास करेगी। जब तक जमीन नहीं मिल जाती, तब तक विकास मॉडल के आधार पर काम होंगे। ये ऐसे मॉडल होंगे, जिनमें भेल की अतिक्रमण युक्त व खाली पड़ी जमीनों पर भोपाल के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट जैसे हाईराइज बिल्डिंग व औद्योगिक इकाईयों का निर्माण किया जाएगा। बदले में जमीन का कुछ हिस्सा भेल को भी विकसित करके दिया जाएगा। कुछ प्रोजेक्ट में मिलने वाले राजस्व को भेल व शासन के बीच 50-50 फीसद बांटा जा सकता है।
ये भी पढें – भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा सबसे बड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर

बैठक में सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

असल में भोपाल के विकास के लिए सोमवार को बुलाई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने पहले दिए कई बिंदुओं के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की। तब उन्होंने भेल समेत अन्य जमीनों के उपयोग व भोपाल के विकास के लिए जरूरतों पर बात की। जिसमें मुख्य सचिव ने तथ्य रखे। इस पर सीएम ने कहा, सिर्फ भोपाल के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि भेल के लिए भी ऐसे मॉडल तैयार किए जाएं, जो भेल को राजस्व दे सकें। यह पहल दोनों ओर से की जाए। भेल से जमीन लेने और भेल को दी खाली व अतिक्रमण युक्त जमीन का उपयोग करने से जुड़े मामलों पर सरकार मुख्य सचिव अनुराग जैन की निगरानी में आगे बढ़ेगी। बता दें कि पूर्व में कई बार भेल प्रबंधन जमीन देने से इंकार कर चुका है।
ये भी पढें – दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एमपी का ये जिला, घटेगी दूरी

केंद्र को ये तर्क देगी राज्य सरकार

● बढ़ती आबादी व विकास की जरूरत देखते हुए भोपाल को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनाना है लेकिन भोपाल के एक ओर वन क्षेत्र की बड़ी सीमा है, जिसे टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया है। इस ओर भोपाल के विकास को दिशा नहीं दी जा सकती।
● भोपाल झीलों की नगरी है, बड़ा तालाब रामसर साइट है। यह भोपाल की बड़ी सीमा को घेरता है। दूसरे तालाब व नदियां भी हैं, उन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता।

● भोपाल का बड़ा हिस्सा भेल को दी जमीन से लगा है, उक्त जमीन का बड़ा हिस्सा खाली है, जिसका उपयोग भोपाल व भेल के विकास के लिए किया जा सकता है।
● भोपाल से लगे बाकी जो क्षेत्र बचे हैं, उनमें लगातार विकास हो रहा है, आबादी बस रही है, उसे प्लानिंग में ले रहे हैं, लेकिन भोपाल के समग्र विकास के लिए वह पर्याप्त नहीं है।
ये भी पढें – जरूरी खबर…बाइपास में प्रवेश के लिए अब देना होगा एक्सेस शुल्क

सीएम ने यह भी कहा

भेल से जमीन लेने के पहले ली जाने वाली जमीन के उपयोग का प्रस्ताव तैयार करें।
मेट्रो के कई पाइंट ऐसे स्थानों पर बनाएं है, जहां से लोगों के लिए मेट्रो का उपयोग करना आसान नहीं होगा, इसे उपयोगी बनाया जाए। काम में तेजी लाएं, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो।

बड़ा तालाब हमारी शान है, इसके साथ जरा भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कोई भी नए निर्माण नहीं होने चाहिए।
भोपाल के शहरी सीमा की खाली जमीन की मैपिंग हो, विकास के लिए शत-प्रतिशत उपयोग करें।

Hindi News / Bhopal / BHEL से 4 हजार एकड़ जमीन लेगी मोहन सरकार! तैयार होगा विकास का मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो