script140 रुपए की दवा 11 हजार में बेची ! गड़बड़झाले की सामने आई रिपोर्ट | Medicine worth Rs. 140 sold for Rs. 11000 in the hospital | Patrika News
भोपाल

140 रुपए की दवा 11 हजार में बेची ! गड़बड़झाले की सामने आई रिपोर्ट

MP News: मामले की जांच के लिए समिति की सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष दिव्या पाराशर, पूर्व निदेशक आइबी मिश्रा सहित अन्य लोगों को नोटिस भेजा गया था।

भोपालApr 29, 2025 / 03:41 pm

Astha Awasthi

Medicine

Medicine

MP News: एमपी के भोपाल शहर में जवाहरलाल कैंसर अस्पताल पर लगे गड़बड़झाले के आरोपों की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने जांच पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रकरण को लेकर जांच अधिकारी द्वारा एक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश की गई है। जिसमें अस्पताल पर लगे आरोपों का कोई आधार नहीं मिला है। जिस कारण पूरे मामले में क्लीनचिट दिए जाने की तैयारी है।

बंद कर दी गई फाइल

मामले की जांच के लिए समिति की सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष दिव्या पाराशर, पूर्व निदेशक आइबी मिश्रा सहित अन्य लोगों को नोटिस भेजा गया था। जिसमें पिछले कई सालों का मरीजों के इलाज का रिकॉर्ड मंगाया गया। सरकारी अनुदान से बनी धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों की जानकारी मंगाई गई। जिसकी जांच में ईओडब्ल्यू की टीम को गड़बड़ी नहीं मिली है। जिस आधार पर फाइल को बंद किया गया है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने ‘दूसरी शादी’ को लेकर सुनाया बड़ा फैसला…

7.5 करोड़ की मशीन लगाई, मरीज का नहीं हो सका मुफ्त इलाज

शिकायती पत्र में लिखा गया था कि 140 रुपए की कैंसर की दवा को 11 हजार में बेचा गया। साथ ही अस्पताल में 7.5 करोड़ की कैंसर के इलाज की आधुनिक कोबाल्ट मशीन सरकारी खर्च पर लगाई गई। जिसके तहत 40% मरीजों को मुफ्त इलाज होना था, लेकिन नहीं हुआ। इसी के साथ दवाओं की खरीद- फरोख्त के लिए शैल कंपनियां बनाने और नियम विरूद्ध राजनीतिक पार्टी को 65 लाख अनुदान देने के आरोप लगे थे। जिनकी ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की गई, लेकिन जांच में गड़बड़ियां नहीं मिली है।

Hindi News / Bhopal / 140 रुपए की दवा 11 हजार में बेची ! गड़बड़झाले की सामने आई रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो