scriptटूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान… फिर शुरू होगा काम | More than 200 houses and shops will be demolished in bhopal work will start again | Patrika News
भोपाल

टूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान… फिर शुरू होगा काम

MP News: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पुल बोगदा एक बड़ी चुनौती बन गया है। यहां आरा मिल और आसपास के 200 से ज्यादा पुराने मकानों व दुकानों को हटाया जाएगा। पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन का इंटरचेंज जंक्शन बनना है।

भोपालJul 03, 2025 / 09:19 am

Avantika Pandey

Bulldozers houses shops will be demolishe टूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान

houses shops will be demolishe (Photo: Patrika)

MP News: राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पुल बोगदा एक बड़ी चुनौती बन गया है। यहां आरा मिल और आसपास के 200 से ज्यादा पुराने मकानों व दुकानों को हटाया(Demolishe) जाएगा। पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन का इंटरचेंज जंक्शन बनना है। इसके लिए प्राथमिक तौर पर काम शुरू हुआ है और इसे बंद भी किया गया, लेकिन जब तक जमीन खाली नहीं हो जाती, काम पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाएगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार काम अभी शुरू होता है तो थ्री टियर जंक्शन दो साल में बन पाएगा।
ये भी पढ़े- 3-4-5-6 जुलाई एमपी में ‘तूफानी’ बारिश का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा

230 निर्माण हटने हैं, नोटिस तक सिमटी कार्रवाई

प्रोजेक्ट के तहत पुल बोगदा पर ब्लू व ओरेंज लाइन में 230 निर्माण हटाकर जमीन खाली कराना है। इसमें इंटरचेंज जंक्शन समेत संबंधित लाइन के काम होंगे। यहां मौजूदा रेलवे लाइन पर ब्लू लाइन का ट्रैक बनेगा। ब्लू लाइन के ट्रैक पर ओरेंज लाइन गुजरेगी। कुल तीन रेलवे लाइन एक दूसरे को यहां क्रॉस करेगी।

ये निर्माण बढ़ा रहे मेट्रो की चिंता

  1. 07 निर्माण आवासीय श्रेणी
2. 141 निर्माण व्यवसायिक श्रेणी

3. 81 निर्माण आवासीय सह व्यवसायिक

4. 19 निर्माण सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी के

5. 230 निर्माण कुल बाधक है प्रोजेक्ट में

Hindi News / Bhopal / टूटेंगे 200 से ज्यादा मकान-दुकान… फिर शुरू होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो