scriptएमपी में बीजेपी ने छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष किए घोषित | mp bjp announce narsinghpur chhindwara new bjp district president names | Patrika News
भोपाल

एमपी में बीजेपी ने छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष किए घोषित

mp bjp: लंबे इंतजार के बाद नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के जिलाध्यक्षों के नामों का हुआ ऐलान…।

भोपालJan 23, 2025 / 08:07 pm

Shailendra Sharma

mp bjp
mp bjp: मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो और जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान गुरुवार शाम को कर दिया है। भाजपा ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा अभी अभी की है। नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक और छिंदवाड़ा में शेषराव यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इन दो नामों को मिलाकर अब तक कुल 59 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जा चुका है । 3 नाम अभी भी बाकी हैं जिनका ऐलान भी पार्टी जल्द ही कर सकती है।

अब तक 59 जिलाध्यक्ष घोषित


नरसिंहपुर- रामस्नेही पाठक
छिंदवाड़ा- शेषराम यादव
टीकमगढ़- सरोज राजपूत
पांढुर्ना- संदीप मोहोड़
खरगौन- नंदा ब्राहमने
ग्वालियर ग्रामीण- प्रेमसिंह राजपूत
सीहोर- नरेश मेवाड़ा
सतना- भगवती प्रासद पांडेय
शहडोल- अमिता चपरा
राजगढ़- ज्ञानसिंह गुर्जर
धार- निलेश भारती
धार ग्रामीण- चंचल पाटीदार

यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में सामने आया नया नाम..


मंदसौर- राजेश दीक्षित
रायसेन- राकेश शर्मा
बैतूल- सुधाकर पंवार
सिवनी- मीना बिसेन
बड़वानी- अजय यादव
रीवा- वीरेन्द्र गुप्ता
अलीराजपुर- संतोष परवल
झाबुआ- भानू भूरिया
मुरैना- कमलेश कुशवाहा
मंडला- प्रफुल्ल मिश्रा
भिंड- देवेन्द्र नरवरिया
उमरिया- आशुतोष अग्रवाल
नर्मदापुरम- प्रीति शुक्ला
सीधी- देवकुमार सिंह
आगर- ओम मालवीय
डिंडौरी- चमरू नेताम
सागर- श्याम तिवारी
दमोह- श्याम शिवहरे
दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा
अनूपपुर- हीरा सिंह श्याम
बालाघाट- राम किशोर कांवरे
शाजापुर- रवि पांडेय
सागर ग्रामीण- रानी पटेल
ग्वालियर नगर- जयप्रकाश राजोरिया
कटनी- दीपक टंडन सोनी
जबलपुर नगर- रत्नेश सोनकर
सिंगरौली- सुंदर शाह
भोपाल नगर- रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
नीमच- वंदना खंडेलवाल
देवास- राय सिंह सेंधव
अशोकनगर- आलोक तिवारी
खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर- शशांक भूषण
मैहर- कमलेश सुहाने
बुरहानपुर- मनोज माने
शिवपुरी- जसमंत जाटव
पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा- राजेश वर्मा
गुना- धर्मेंद्र सिकरवार
उज्जैन- संजय अग्रवाल
विदिशा- महाराज सिंह दांगी

Hindi News / Bhopal / एमपी में बीजेपी ने छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष किए घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो