इस नाम को लेकर छिंदवाड़ा के पुराने भाजपा नेता लामबंद हो गए हैं। पत्रिका ने छिंदवाड़ा के एक पूर्व विधायक से चर्चा की और पार्टी के एक अन्य बड़े नेता से विवाद समझना चाहा तो उन्होंने दावा किया कि चंद्रवंशी का नाम पैनल में सबसे ऊपर भेजा गया है, जबकि उस पर गबन, 420 के प्रकरण दर्ज है। वह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है। यदि ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाता है तो यह संगठन के नियमों के खिलाफ होगा। जब सांसद बंटी से इस मामले को लेकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सागर के नेताओं में तालमेल की कोशिश
सागर के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आम सहमति अभी तक नहीं बन पाई है। लेकिन दिग्गजों के बीच सहमति बनाने के लिए लगातार सत्ता और संगठन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई। वीडी से मुलाकात के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि संगठन के समक्ष अपनी बात रख दी है। अब जो होगा अच्छा ही होगा। दो दिन पहले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से भी वीडी की चर्चा हुई थी।
टीकाराम ने कहा- फर्जी केस बनाया
पत्रिका से चर्चा में टीकाराम ने कहा, प्रकरण राजनीतिक द्वेषता के कारण फर्जी बनाया गया है। चूंकि सहकारी समिति का मामला है, इसलिए न्यायालय उपपंजीयक सहकारी संस्था में अपिल की थी। न्यायलय ने माना है कि गेहूं खरीदी में संचालक मंडल के सदस्यों का सीधा हस्तक्षेप नहीं होता। संस्था कर्मचारी ही दिन-प्रतिदिन का कार्य करते हैं। यही प्रकरण विचाराधीन है। माना जाता है कि जब तक कोर्ट किसी को दोषी करार न दे, तब तक वह दोषी नहीं माना जाता।