उत्साहित होकर मंच पर आए नए प्रदेश अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल जब मंच पर आए तो बड़े उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के इस पूर्व की प्रदेश की आखिरी कड़ी में जो निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई, चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन में, सूत्रधार सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज ने सिखाया है हुनर कि हम लगातार कैसे सत्ता में बने रहें, वीडी शर्मा के साथ ही मंच पर उपस्थित मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के नाम लेकर बोले, हम सभी वो कार्यकर्ता हैं जिनके कारण आज भाजपा का केंद्र बिंदु एमपी है।मैं आभारी हूं कि मुझे अध्यक्ष चुना- हेमंत
मैं आभारी हुं मुझे अध्यक्ष चुना मुझसे पहले 27 अध्यक्ष रहे जिन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। वीडी शर्मा ने ऊंचाई पर ले जाने का काम किया। आदर्श रूप कुशाभाऊ ठाकरेजी ने किया। प्यारेलाल जी के साथ मिलकर पार्टी को बुलंदी पर पहुंचाया। भूलना नहीं होगा कि राजमाता सिंधिया, अटल जी हमारी ही पार्टी से रहे हैं। हम सब पार्टी के उन नेताओं को नहीं भूल सकते जो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन पार्टी को उन्होंने ही आगे बढ़ाया।पार्टी की बुलंदी को बरकरार रखना है
इस बुलंदी को हमें बरकरार रखना है और बुलंदियों पर ही रखना है। मुझमें कुछ विशेषता नहीं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की योग्यता देखकर काम देती हैं। हम उस पार्टी से हैं जिसे नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मिला है। भारत दुनिया में सबसे आगे बढ़ता जा रहा है। आज से 50 साल बाद जो पीढ़ी आएगी तो वो याद करेगी कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित रहा और आगे बढ़ा।शिवराज ने तोड़ा मिथक- ‘भाजपा के 5 साल पूरे नहीं होते’
1977 में हमारी सरकार बनी, सकलेचा, जोशी जी, पटवा जी, उमा जी, तब मिथक था पांच साल पुरे नहीं कर सकतेष लेकिन शिवराज जी ने इस मिथक को तोड़ा, कि आम आदमी से जुड़कर कल्याणकारी योजना लाएं और आगे बढ़ें, मोहन यादव जी केनेतृत्व में एमपी को नई गति मिल रही है, औद्योगिक नीतियां ला रहे हैं, विकास की ओर बढ़ते हुए हम एक नया इतिहास रचेंगे। हमारे यहां बड़े-बड़े चुनाव हो जाते हैं, कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि ऐसा चुनाव आप करवा कर दिखाओ।मेरा परिवार 100 साल से कांग्रेस के विरुद्ध झंडा बुलंद कर रहा है
हेमंत कटारे ने विपक्ष को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार पिछले 100 साल से कांग्रेस के विरुद्ध अपना झंडा बुलंद करता रहा, मेरे पिता ने 1930 में कांग्रेस को हरा कर नगरपालिका अध्यक्ष बने, मेरे पिता भाजपा में 4 बार लगातार सांसद रहे, 10-11 साल कोषाध्यक्ष रहे, मुझे लगा कोई और काम देंगे, एक ही सवाल था कि पैसा कहां से आएगा कहां जाएगा, इस तरह की पृष्ठभूमि से मैं हूं, मेरे परिवार में संस्कार की बात होती है, पार्टी की बात होती है, मैं भाजपा से कहूंगा अपने काम में कोई कोताही नहीं होगी, हर कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुसार मिलेगा।मंच पर दिखा सख्त अंदाज, बोले- ‘अनुशासन से समझौता नहीं होगा’
हर व्यक्ति पार्टी से अच्छे आचरण की उम्मीद रखता है। हम ऐसे ही बनेंगे। हम मिलकर सत्ता और संगठन समन्वय बनाकर चलेंगे। कार्यकर्ताओं, प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं, भारतीय जनता पार्टी का झंडा हमेशा बुलंद रहेगा। मेहनत करने वाला कोई छूटेगा नहीं और अनुशासन से समझौता होगा नहीं।शिवराज बोले- हम कार्यकर्ता को सबकुछ नहीं देते, लेकिन प्यार जरूर देना है
उत्साह से भरे रहना बड़ी चुनौती है। वोटिंग पर्सेंट बहुत ऊंचाइयों पर है, अब इसे आगे ले जाना है, हेमंत जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। जो छूट गए उन्हें पकड़ने का काम करना है। सबका साथ, सबका विश्वास, आगे बढ़े चलो, आधार हमारा है, हमारा साधारण कार्यकर्ता दिन रात जूझता लड़ता है, हर कार्यकर्ता को सबकुछ नहीं दे सकते लेकिन प्यार जरूर देना, ये कार्यकर्ता ही पार्टी को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।सीएम मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अपना अभिनंदन करें, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के हम कार्यकर्ता है। ऐसे तो हर ऋतु का अपना मजा है। लेकिन हेमंत ऋतु से खुशियों की शुरूआत दीवाली तक बनी रहती है। अभी वीडीजी हैं, फिर हेमंत जी निकले, कांग्रेस वाले सिर फोड़ फोड़कर परेशान होंगे, कहां से ला रहे हैं ऐसे नेता। चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र का किया अभिनंदन। ये बात सही है कि भाजपा अगर राजनीति भी करती है तो इस देश की जड़ों से जुड़कर करती है। ये भारतीय सनातन संस्कृति का एक पेड़ है, जिसके हम फूल हैं, पत्ते हैं, फल हैं जो झुके हैं, लेकिन उसकी जड़ें आसमान पर हैं।