2024-25 में बजट
कृषि क्षेत्र 26126 करोड़ स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग 48004 करोड़ शिक्षा क्षेत्र 41124 करोड़ एससी, एसटी, ओबीसी 21228 करोड़ अधोसंरचना 53460 करोड़ नगरीय एवं ग्रामीण विकास विभाग 44588 करोड़ संस्कृति संवर्धन 1494 करोड़ रोजगार 4191 करोड़
आय के नए स्रोत भी तलाशे जा रहे
राज्य में बजट से ज्यादा कर्ज का बोझ बढ़ा है, सरकार इस बोझ को कम करना चाहती है। इसलिए आय के स्रोत बढ़ाए जाने पर माथापच्ची चल रही है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि आमजन की जेब पर बोझ पर पड़े। ऐसे में टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के साथ टैक्स लीकेज समाप्त किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। वित्त विभाग सभी विभागों से प्रोफार्मा में जानकारी पहले ही मांग चुका है कि उनके पास कितनी रकम है, विभागों ने रकम अलग-अलग बैंक खातों में भी जमा कर रखी है। उनसे विस्तृत जानकारी मांगी गई थी। असल में वित्त विभाग यह जानने की कोशिश कर रहा है कि महकमों के पास कितनी रकम है, उन्हें वास्तव में कितने की जरूरत है। उसी के हिसाब से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधान किया जाएगा।