scriptविजयपुर-बुधनी विधानसभा की मतगणना की तैयारी पूरी, यहां जानें A से Z तक काउंटिंग की पूरी व्यवस्था | mp by election result 2024 vote counting Preparation in Vijaypur Budhni assembly complete know A to Z counting arrangements | Patrika News
भोपाल

विजयपुर-बुधनी विधानसभा की मतगणना की तैयारी पूरी, यहां जानें A से Z तक काउंटिंग की पूरी व्यवस्था

MP By Election Result 2024 : विधानसभा उप-निर्वाचन-2024 में विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी।

भोपालNov 21, 2024 / 09:23 am

Faiz

MP By Election Result 2024
MP By Election Result 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-02 विजयपुर और सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-156 की मतगणना शनिवार, 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिये सभी सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

विजयपुर में मतगणना के लिए लगेंगी 16 टेबल्स

विजयपुर विधानसभा की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 327 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 16 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 21 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- AQI Level 441 पहुंचा: दिल्ली जैसे हालात, यहां भी होगा वर्क फ्रॉम होम?

बुधनी में मतगणना के लिए लगेंगी 14 टेबल्स

बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शसकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 13 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी।

मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा।

गणनाकर्मी सम्पन्न कराएंगे मतगणना

हर एक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। समुचित संख्या में गणनाकर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे।

यह भी पढ़ें- Liquor Shops : 23 नवंबर को यहां बंद रहेंगी शराब दुकानें, जारी हुआ आदेश

मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।

ये सामग्री रहेगी प्रतिबंधित

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वे सिर्फ ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / विजयपुर-बुधनी विधानसभा की मतगणना की तैयारी पूरी, यहां जानें A से Z तक काउंटिंग की पूरी व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो