एमपी में वर्ष 2025-26 में करीब 9 लाख किसानों से 77 लाख 75 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा किया गया है। पिछले साल महज 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन ही हो सका था। रिकार्ड गेहूं उपार्जन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का अभिनंदन करते हुए उन्हें प्रतिमा भेंट की।
मध्यप्रदेश में देश में सर्वाधिक 2600 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा
गेहूं के उपार्जन में मध्यप्रदेश इस साल देश में दूसरे स्थान पर है। मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपए के अतिरिक्त 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा के परिणामस्वरूप गेहूं का रिकार्ड उपार्जन हुआ। इस तरह मध्यप्रदेश में देश में सर्वाधिक 2600 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा गया।
महिला किसानों के खाते में 2335 करोड़ डाले
गेहूं उपार्जन की राशि देने में भी राज्य सरकार बहनों के प्रति मेहरबान दिखी। मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के मुताबिक इस साल प्रदेश के 9 लाख किसानों में से 1 लाख 23 हजार महिला किसानों का 8 लाख 98 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। महिला किसानों के बैंक खातों में 2335 करोड़ रूपए का बोनस सहित भुगतान किया जा चुका है। किसानों के खातों में कुल 19 हजार 322 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।