scriptएमपी के मंत्री कार रुकवाकर दौड़े और खेत में खड़ी फसल में लगी आग बुझाई, हैरान रह गए लोग | MP minister stopped car and ran to extinguish fire in standing crop in field | Patrika News
भोपाल

एमपी के मंत्री कार रुकवाकर दौड़े और खेत में खड़ी फसल में लगी आग बुझाई, हैरान रह गए लोग

indarsingh parmar -आग की लपटें देख मंत्रीजी ने फौरन अपनी कार रुकवाई और खेत की ओर दौड़ पड़े।

भोपालMar 23, 2025 / 06:26 pm

deepak deewan

indarsingh parmar

indarsingh parmar

indarsingh parmar एमपी के एक मंत्री ने गजब की संवेदनशीलता दिखाई। एक कार्यक्रम से लौटते वक्त उन्हें एक खेत सुलगता दिखाई दिया। आग की लपटें देख मंत्रीजी ने फौरन अपनी कार रुकवाई और खेत की ओर दौड़ पड़े। वे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग बुझाने लगे। आग पर काबू करने के लिए मौके पर अनेक लोग जुटे हुए थे। मंत्रीजी को भी आग बुझाने की कोशिश करते देख पहले तो लोग हैरान रह गए फिर उनका उत्साह बढ़ गया। मंत्री सहित सभी लोगों ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया। हालांकि खेत में लगा काफी गेहूं जल गया पर पूरी फसल जलकर खाक होने से बच गई।
एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार indarsingh parmar ने आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। यह घटना शाजापुर में घटी। जब उच्च शिक्षा मंत्री ने खेत में आग से जलती फसल देखी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। कार से उतरकर मंत्री इंदरसिंह परमार खेत जा पहुंचे और आग बुझाने में जुटे लोगों की मदद करने लगे।
मंत्री इंदर सिंह परमार indarsingh parmar शनिवार शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आए थे। जब वे शुजालपुर लौट रहे थे तब उन्होंने खेत में गेहूं की फसल में आग लगी देखी। फूलेन टोल के पास खेत में लगी आग बुझाने के लिए मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी लोगों की मदद की।
बाद में पता चला कि फुलेन के किसान केदार सिंह के खेत में यह आग लगी थी। खेत में से निकल रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे पकी फसल में आग लग गई। करीब 7 बीघा में पकी खडी गेहूं की फसल में से 3 बीघा की फसल आग से जल गई। मंत्री इंदर सिंह परमार सहित आसपास के लोगों ने आग बुझा दी जिससे पूरी फसल जलने से बच गई।

Hindi News / Bhopal / एमपी के मंत्री कार रुकवाकर दौड़े और खेत में खड़ी फसल में लगी आग बुझाई, हैरान रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो