एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार indarsingh parmar ने आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। यह घटना शाजापुर में घटी। जब उच्च शिक्षा मंत्री ने खेत में आग से जलती फसल देखी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। कार से उतरकर मंत्री इंदरसिंह परमार खेत जा पहुंचे और आग बुझाने में जुटे लोगों की मदद करने लगे।
मंत्री इंदर सिंह परमार indarsingh parmar शनिवार शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आए थे। जब वे शुजालपुर लौट रहे थे तब उन्होंने खेत में गेहूं की फसल में आग लगी देखी। फूलेन टोल के पास खेत में लगी आग बुझाने के लिए मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी लोगों की मदद की।
बाद में पता चला कि फुलेन के किसान केदार सिंह के खेत में यह आग लगी थी। खेत में से निकल रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे पकी फसल में आग लग गई। करीब 7 बीघा में पकी खडी गेहूं की फसल में से 3 बीघा की फसल आग से जल गई। मंत्री इंदर सिंह परमार सहित आसपास के लोगों ने आग बुझा दी जिससे पूरी फसल जलने से बच गई।