उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक का पुतला जलाया
जमीन अधिग्रहण के मामले में एक अन्य बीजेपी विधायक से किसान नाराज हो गए हैं। उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों ने विधायक जैन के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा किसानों की जमीन अधिग्रहण का समर्थन कर रहे हैं। इससे किसान उनसे नाराज हैं। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ही गुस्साए किसानों ने विधायक अनिल जैन का पुतला फूंक दिया।उज्जैन में सिंहस्थ भूमि अधिग्रहण को लेकर एक ओर अफसर जहां किसानों को समझाइश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर नाराज किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। अफसरों ने शनिवार को किसानों के साथ बैठक ली जिसके बाद कुछ किसानों ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का कार्तिक मेला प्रांगण में पुतला जला दिया। गुस्साए किसान विधायक पर दलाल होने का आरोप लगा रहे थे क्योंकि उन्होंने विधानसभा में इसे लेकर भाषण दिया है। हालांकि विधायक का पुतला किसने जलाया, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई।