शादी के एक साल बाद पति से अलग हुई
भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में किराए के कमरे में रहने वाली 24 साल की आरती कुशवाहा की लाश उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है। आरती की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया और आरती अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी। वो समूह लोन दिलाने का काम करती थी। आरती के फोन न उठाने पर परिजन ने भोपाल में ही रहने वाले उसके जीजा को सूचना दी थी। जिसके बाद जीजा कमरे पर पहुंचा तो कमरे में आरती की लाश मिली।
खुदकुशी की आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रूप से यह मामला जान देने का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार विदिशा के कड़ैया खेड़ा गांव की आरती कुशवाह लांबाखेड़ा में किराए से रहती थी। पुलिस को कमरे से संदिग्ध पदार्थ भी मिला है। जिसके कारण जहर खाककर खुदकुशी कने की आशंका जताई जा रही है।