scriptबार में आपके साथ बैठी खूबसूरत लड़की बढ़ा देगी बिल… | mp news Bars are hiring beautiful girls to increase the customer's bill | Patrika News
भोपाल

बार में आपके साथ बैठी खूबसूरत लड़की बढ़ा देगी बिल…

mp news: महानगरों और गोवा का कल्चर मध्यप्रदेश में भी पहुंचा…बार और क्लबों में खूबसूरत लड़कियों को किया जा रहा हायर…।

भोपालMay 02, 2025 / 04:19 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
mp news: अगर आप भी बार या क्लबों में जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। बार में मिलने वाली खूबसूरत लड़की आपको महंगी पड़ सकती है। बार में हुई मुलाकात के दौरान वो आपसे मेल जोल बढ़ाएगी और फिर आपके साथ ड्रिंक करेगी लेकिन क्या आपको पता है कि वो ये सब इसलिए करेगी क्योंकि उसे ऐसा करने के पैसे मिल रहे हैं और आप ऐसा करने पर अपना बिल बढ़ाएंगे। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में बीते दिनों हुई एक घटना के बाद ये पता चला है कि बार में खूबसूरत लड़कियों को हायर किया जा रहा है।

बार हायर कर रहे खूबसूरत लड़कियां

भोपाल में हाल ही के दिनों में हुई एक घटना के बाद जब पुलिस ने मौके पर मौजूद युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे बार ने हायर किया था। उसका काम होता है बार में आने वाले लोगों के साथ बैठकर शराब पीए और उनका लंबा चौड़ा बिल बनाए। इतना ही नहीं बार वाले उसे इसके लिए पैसे भी देते हैं। ये पहली बार है जब भोपाल में इस तरह का मामला सामने आया है जिसमें बार में युवती को हायर कर कस्टमर का बिल बढ़वाया जा रहा है। हालांकि महानगरों और गोवा में इस तरह का कल्चर पहले से चल रहा है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी नेत्री के बेटे को ढूंढ रही पुलिस, बर्बाद की 27 साल की युवती की जिंदगी..


ऐसे सामने आया मामला…

दरअसल भोपाल में बीते दिनों रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रात के वक्त जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल दौलत खान के साथ कार में बैठकर शराब पी रहे कुछ युवकों ने मारपीट की थी। तब उन युवकों के साथ एक युवती भी कार में बैठकर शराब पी रही थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें आरोपी युवक आरक्षक की जाति को लेकर टिप्पणी करते हुए मारपीट करते नजर आ रहे थे। आरक्षक से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके साथ मौजूद युवती से जब पूछताछ की गई तो उसने बार द्वारा उसे हायर करने का खुलासा किया है।

Hindi News / Bhopal / बार में आपके साथ बैठी खूबसूरत लड़की बढ़ा देगी बिल…

ट्रेंडिंग वीडियो