स्टेशन छोड़ने के बहाने किया अगवा
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि 29 अप्रेल की रात से लापता किशोरी के संबंध में पहले ही सोहागपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया था। बीती रात बुधवार को पुलिस को गश्त के दौरान जेल बिल्डिंग के पास किशोरी अकेली मिली थी। पूछताछ में किशोरी ने रेलवे स्टेशन जाने की बात कही, लेकिन गांधी चौक नहीं पहुंचने पर पुलिस को शंका हुई। लोकेशन ट्रेस करने और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधी चौक स्थित होटल में छापा मारा। वहां पर एक कमरे में किशोरी डिप्टी कलेक्टर के साथ मिली। होटल में डिप्टी जेलर के साथ मिली किशोरी
पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी तो एक कमरे से किशोरी डिप्टी जेलर विकास सिंह के साथ दस्तयाब हो गई। काफी देर तक चले विवाद के बाद पुलिस महिला आरक्षक को बुलाकर रात करीब 3 बजे किशोरी को थाने भेजा गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि होटल का कमरा जेलर विकास सिंह के नाम पर बुक था। रात करीब 2 बजे जेलर किशोरी को लेकर होटल आया, जहां पहले लड़की अंदर गई, इसके बाद जेलर होटल में गया ये सीसीटीवी फुटेज में दिखा है। बताया जा रा है कि बुधवार को ही डिप्टी जेलर की सगाई भी थी।
गैंगरेप कर स्टेशन पर छोड़ा
पुलिस के अनुसार किशोरी घर से 29 अप्रेल की रात करीब 12 बजे से लापता थी। अपहरण होने की शिकायत परिजनों ने सोहागपुर थाने में दर्ज कराई थी। 24 घंटे बाद किशोरी गांधी चौक के होटल से दस्तयाब हुई। पीड़िता ने पूछताछ के दौरान अन्य युवकों पर सामूहिक बलात्कार की भी शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया किसमीर खान अपनी बाइक से उसे चंदिया ले गया जहां छोटू ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और स्टेशन छोड़ दिया। कहा स्टेशन में बैठे रहना शाम को लेने आएंगे। इसी बीच अनमोल नामक युवक आया और उसे अपने घर ले गया जहां रेप किया और आकिब खान को भी बुला लिया। रात को वह पैदल जा रही थी, तभी डिप्टी जेलर विकास सिंह कार में स्टेशन छोड़ने के बहाने बैठाकर होटल के कमरे में ले गए। पुलिस गैंगरेप के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।