mp news: एक बड़ी खबर सामने आ रही है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पटरियों के पास ही बन रहे निर्माणाधीन पुल के लोहे के सरिये गिरे हैं जिसके कारण ट्रेन पलटते-पलटते बची है।
जानकारी के मुताबिक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन रवाना होने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हुई है। हादसा औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन के पास का है और हादसे की वजह तेज आंधी तूफान और बारिश बताई गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन की पटरियों के पास ही एक पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए लोहे के सरिये लगाए गए हैं। तेज आंधी तूफान में लोहे के सरियों का ढांचा वंदे भारत ट्रेन पर गिरा है। लोहे के सरिये गिरने के कारण वंदे भारत ट्रेन की कुछ खिड़कियों के कांच फूट गए हैं और कुछ देर तक ट्रेन के गेट भी नहीं खुले जिसके कारण यात्रियों में दहशत फैल गई।
काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन, सरियों को काटकर किया अलग
हादसे के बाद लोहे के सरिये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में फंस गए थे जिन्हें काटकर अलग किया गया है। इस घटना के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और काफी देर तक ट्रेन रूकी रही।