scriptघर में अकेला पाकर केयरटेकर ने एमपी के पूर्व डीजीपी का गला दबाया, फिर पैर पकड़कर… | mp news Finding him alone in house caretaker strangled former DGP then grabbed his feet | Patrika News
भोपाल

घर में अकेला पाकर केयरटेकर ने एमपी के पूर्व डीजीपी का गला दबाया, फिर पैर पकड़कर…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि केयरटेकर गला दबोचकर पैसों की डिमांड कर रहा था।

भोपालApr 10, 2025 / 07:44 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। केयरटेकर गला दबोचकर पैसों की मांग कर रहा था। तभी अचानक घर में खाना बनाने वाली गीता उसकी वक्त पहुंच गई। जिसे देखकर रफीक खान ने अपने कदम पीछे खींच लिए।
पूरा मामला अरेरा कॉलोनी का बताया जा रहा है। पूर्व डीजीपी एचएम जोशी 1948 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं। वह 1984 में रिटायर हुए थे। रफीक खान जो कि केयरटेकर था। उसके पूर्व डीजीपी के द्वारा हर 18-20 हजार रुपए दिए जाते थे। उन्होंने हबीबगंज थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि कि मैंने एक एजेंसी के जरिए केयर टेकर रखा है। मैं 8 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे ड्राइंग रूम में खबर पढ़ रहा था कि तभी रफीक ने घर से 15-20 मिनट के लिए बाहर जाने की अनुमति मांगी।
इसके बाद मैंने उसे 20 मिनट बाद वापस घर आ जाने के लिए कहा। जब रफीक वापस आया तो उसने मेरा गला दबाते हुए बोला जितने भी पैसा रखा हुआ है, मेरे हवाले कर दो। मैं डर गया, लेकिन उसी वक्त खाना बनाने वाली गीता आ गई। जिसके बाद उसे देखते ही रफीक ने मुझे छोड़ दिया और पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा।
आगे पूर्व डीजीपी ने बताया कि जब उसकी सच्चाई सामने आने के बाद बाकी का सामान चेक किया तो उसमें कीमती धातु से बनी गणेश जी की मूर्ति सहित दूसरी मूर्तियां भी गायब मिली। साथ ही घर में रखे कैश में 500 रुपए कम मिले। जिसे आरोपी के द्वारा चोरी करना स्वीकार कर लिया गया है।
इस पूरे मामले पर टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पूर्व डीजीपी की ओर से केवल आवेदन दिया गया है। आरोपी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / घर में अकेला पाकर केयरटेकर ने एमपी के पूर्व डीजीपी का गला दबाया, फिर पैर पकड़कर…

ट्रेंडिंग वीडियो