scriptभाषण के दौरान फिसली पूर्व सीएम की जुबान, सिंधिया ने मौका देख बोला- सच सामने आ ही जाता… | mp news Former CM tongue slipped during speech, Scindia took opportunity said- truth would have come out... | Patrika News
भोपाल

भाषण के दौरान फिसली पूर्व सीएम की जुबान, सिंधिया ने मौका देख बोला- सच सामने आ ही जाता…

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह का एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है।

भोपालApr 18, 2025 / 02:57 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों हलचल मच गई है। पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी जुबान फिसलती नजर आ रही है। वह कह रहे हैं कि’1992 में भोपाल दंगों के दौरान दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की’। इस वीडियो के वायरल होते हड़कंप मच गया है। वहीं, इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री भी हो गई है। हालांकि, पत्रिका.कॉम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वीडियो ट्वीट कर ली चुटकी


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘हिन्दू, मुसलमानों को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की। अनेक ऐसी उदाहरण मुझे देखने को मिले। भोपाल में काजी कैंप है, उस काजी कैंप में सिद्दीकी हमरा पार्षद हुआ करता था। वो मेरे पास आया कि साहब कल रात को लोग मेरे घर आए, पुलिस की वर्दी में थे।’
जिस पर सिंधिया ने लिखा है कि ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है।’

बता दें कि, दिग्विजय का ये वीडियो कब का है। यह स्पष्ट नहीं है। पत्रिका की इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इधर, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है कि भाजपा के मंत्री और नेता गलत वीडियो का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। यही काम अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भी किया गया है। भाजपा-आरएसएस के लोग नफरत की बातें करने वाले हैं। सिंधिया जी कांग्रेस में रहकर आरएसएस और भाजपा की बुराइयां करते थे। आज उन्हें अपना हित दिख रहा तो कांग्रेस को कोसने का काम कर रहे हैं।

सिंधिया और दिग्विजय सिंह की पुराने विरोधी


दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक-दूसरे के पुराने विरोधी रहे हैं। कांग्रेस में साथ रहते हुए भी दोनों के बीच सियासी रार देखने को मिल चुका है। सिंधिया के कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद से दोनों में टकराव और तेज हो गया है।

Hindi News / Bhopal / भाषण के दौरान फिसली पूर्व सीएम की जुबान, सिंधिया ने मौका देख बोला- सच सामने आ ही जाता…

ट्रेंडिंग वीडियो