केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वीडियो ट्वीट कर ली चुटकी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘हिन्दू, मुसलमानों को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की। अनेक ऐसी उदाहरण मुझे देखने को मिले। भोपाल में काजी कैंप है, उस काजी कैंप में सिद्दीकी हमरा पार्षद हुआ करता था। वो मेरे पास आया कि साहब कल रात को लोग मेरे घर आए, पुलिस की वर्दी में थे।’
सिंधिया और दिग्विजय सिंह की पुराने विरोधी
दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक-दूसरे के पुराने विरोधी रहे हैं। कांग्रेस में साथ रहते हुए भी दोनों के बीच सियासी रार देखने को मिल चुका है। सिंधिया के कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद से दोनों में टकराव और तेज हो गया है।