scriptएमपी में महंगाई भत्ता मिलने में अडंगा, 34 हजार तक का नुकसान | mp news government employees problem getting in da loss upto 34 thousand | Patrika News
भोपाल

एमपी में महंगाई भत्ता मिलने में अडंगा, 34 हजार तक का नुकसान

MP News: मध्यप्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों को पिछले 8 महीने से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत नहीं मिली है। जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है।

भोपालMar 03, 2025 / 05:57 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। जिसमें कर्मचारियों और पेंशनरों को पिछले 8 महीने से 3% महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को हर महीने 465 से 4230 रुपए और 8 माह में चारों संवर्ग के कर्मचारियों को 3720 से 33840 रुपए का नुकसान हो रहा है। जिससे कर्मचारी संघ में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की सहायता दी जा रही है। इसमें 1574 करोड़ रुपए हर महीने सरकार प्रदान कर रही है, प्रदेश में कार्य करने वाले एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी अपने 3% महंगाई भत्ता/मंहगाई राहत के लिए हर महीने इंतजार कर रहे हैं। लाड़ली बहनों को दी जा रही राशि का हम स्वागत करते हैं उनको दें लेकिन प्रदेश के कर्मचारी जो काम करते हैं सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं उनको महंगाई का सामना करने के लिए मिलने वाले महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत से वंचित किया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मांग है आने वाले दिनों में गेहूं अनाज खरीदना है परीक्षा के बाद स्कूल कॉलेज शुरू होंगे उसमें बहुत अधिक खर्च कर्मचारी परिवारों पर आता है। उसको ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत आर्थिक लाभ। जिससे कर्मचारी वंचित हैं कि संगठन की मांग 3% प्रतिशत महंगाई भत्ता /सेवानिवृत कर्मचारियों को महंगाई राहत जुलाई 2024 से प्रदान की जाए।

Hindi News / Bhopal / एमपी में महंगाई भत्ता मिलने में अडंगा, 34 हजार तक का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो