scriptएमपी में ट्रांसफर की तारीख बढ़ी, सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर… | mp news Govt Employees Transfer Date shifted to 10 june | Patrika News
भोपाल

एमपी में ट्रांसफर की तारीख बढ़ी, सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर…

mp news: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सरकारी ज्यादा आवेदन होने के कारण ट्रांसफर की तारीख बढ़ा दी है…।

भोपालMay 27, 2025 / 05:15 pm

Shailendra Sharma

cm mohan yadav

एमपी सीएम मोहन यादव। (फोटो सोर्स: ANI)

mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। पूरे प्रदेश में हर विभाग में तबादले किए जा रहे हैं और इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश में तबादलों की तारीखों में बढ़ोत्तरी की है। तबादले की तारीखों में बढ़ोत्तरी प्रदेश के उन सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए बेहद राहतभरी खबर है जो अपना ट्रांसफर कराने के लिए कतार में हैं।

10 जून तक हो सकेंगे टांसफर

मध्यप्रदेश सरकार ने तबादलों की तारीफ 31 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दी है इसके बाद अब प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अपने ट्रांसफर के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। यहां बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले तीन साल से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था जो बीते दिनों हटाया गया है और अब नई तबादला नीति के तहत ट्रांसफर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..


ट्रांसफर के लिए आए ज्यादा आवेदन

तीन साल बाद ट्रांसफर विंडो खुलने से प्रदेश में तबादले को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा ट्रांसफर की मारामारी स्कूल शिक्षा विभाग में है, जहां 35 हजार आवेदन आ चुके हैं। राजस्व में 8 हजार और स्वास्थ्य में 4 हजार से ज्यादा तबादलों के आवेदन आए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने तबादलों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ट्रांसफर की तारीख बढ़ी, सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो