scriptएमपी में दुग्ध संघों ने बढ़ाए दूध के दाम, किसानों को मिला बड़ा फायदा | mp news Milk unions increased price of milk, farmers got huge benefit | Patrika News
भोपाल

एमपी में दुग्ध संघों ने बढ़ाए दूध के दाम, किसानों को मिला बड़ा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश की एनडीडीबी ने कमान संभालते ही किसानों के लिए बड़ा तोहफा दे दिया है। किसानोें से खरीदे जा रहे दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

भोपालMay 02, 2025 / 08:08 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड(एनडीडीबी) ने सांची के प्रबंधन को संभालते ही एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) से संबद्ध सहकारी दुग्ध संघों ने किसानों से खरीदे जा रहे दूध के दाम को बढ़ा दिया है। किसानों के द्वारा दुग्ध समितियों को दूध बेचते हैं।

60 रुपए तक बढ़े दाम


दरअसल, रेट बढ़ाए जाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। अभी अमूल ने कुछ दिनों पहले ही 2 प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए थे। अभी किसानों को प्रतिकिलो फैट के रेट 60 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।

इन दुग्ध संघों ने बढ़ाए इतने दाम


ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ ने समितियों के दुग्ध उत्पादकों से दूध 700 रुपए प्रति फैट खरीदा जाता था। जो कि अब 760 रुपए प्रति किलोग्राम फैट पर खरीदा जा रहा है। इससे किसानों को 60 रुपए अधिक दाम मिलेगा।
उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के द्वारा 20 रुपए बढ़ाए गए हैं। यहां पहले 760 रुपए में दूध खरीदा जा रहा था। अब 780 रुपए में खरीदा जा रहा है।

बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ पहले 780 रुपए प्रति खरीदा जा रहा था। जो कि अब 810 रुपए के हिसाब से खरीदा जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में दुग्ध संघों ने बढ़ाए दूध के दाम, किसानों को मिला बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो