scriptकर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के सपोर्ट में उतरी भाजपा की ये मंत्री… | mp news minister pratima bagri support of vijay shah on colonel sophia qureshi controversy | Patrika News
भोपाल

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के सपोर्ट में उतरी भाजपा की ये मंत्री…

mp news: मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने अमर्यादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह का समर्थन करते हुए कही बड़ी बात…।

भोपालMay 15, 2025 / 06:05 pm

Shailendra Sharma

pratima bagri
mp news: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह मुश्किलों में घिर गए हैं। एक तरफ कांग्रेस उन पर हमले कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट के आदेश पर मामला भी दर्ज हो चुका है। इधर भाजपा भी उनके बयान से किनारा कर चुकी है लेकिन इसी बीच विजय शाह का मध्यप्रदेश सरकार की महिला मंत्री प्रतिमा बागरी ने समर्थन किया है। तो चलिए बताते हैं कि विजय शाह के समर्थन में प्रतिमा बागरी ने क्या है…

महिला मंत्री ने किया विजय शाह का समर्थन

मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री व डिंडोरी जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा है कि वास्तव में उनके बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है। उन्होंने स्पष्टीकरण भी दिया है कि कहने का जो तात्पर्य था वो नहीं था। निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, लेकिन उसमें कहीं अपमानित करने की मन से मंशा नहीं दिखी है। निश्चित तौर पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी हैं। बार-बार जहां जैसी स्थिति में उन्हें माफी मांगनी पड़े, वो माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं, तो कहीं न कहीं यह भी दर्शाता है कि उनका कहने का उद्देश्य ये नहीं था। उसको प्रेजेंट गलत किया गया है। गलत वे पे दिखाया गया है जिसके लिए मंत्री विजय शाह माफी भी मांग चुके हैं।
यह भी पढ़ें

भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से 2 पुलिसकर्मी गंभीर घायल..


मंत्री विजय शाह ने दिया था विवादित बयान

मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय विभाग और भोपाल गैस त्रासदी विभाग के मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। इस बयान पर बवाल मचने के बाद विजय शाह ने बयान पर बाद में माफी भी मांगी थी।

Hindi News / Bhopal / कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के सपोर्ट में उतरी भाजपा की ये मंत्री…

ट्रेंडिंग वीडियो