scriptएमपी के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ATM से निकलेगा PF का पैसा | MP PF Withdrawal ATM may or june 2025 EPFO | Patrika News
भोपाल

एमपी के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

MP PF Withdrawal ATM: एमपी समेत देशभर के सभी कर्मचारियों के लिए EPFO (Employees Provident Fund Organisation) ने की क्रांतिकारी पहल, मई के अंत तक शुरू हो सकती है ये नई और राहत भरी सुविधा

भोपालMar 26, 2025 / 09:09 am

Sanjana Kumar

EPFO ATM Card And Mobile App

EPFO ATM Card And Mobile App

MP PF Withdrawal ATM: एमपी समेत देशभर के हर कर्मचारी के लिए EPFO से आई राहत भरी खबर। केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य मई या जून के अंत तक यूपीआइ (UPI) और एटीएम (ATM) के माध्यम से भविष्य निधि (PF)का पैसा निकाल सकेंगे। श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) की सचिव सुमिता डावरा बताया कि नई सुविधा शुरू होने के बाद EPFO के सदस्य PF के खाते की शेष राशि को सीधे यूपीआई पर देख पाएंगे और बीमारी, आवास, शिक्षा और विवाह के लिए जरूरत पर भी धनराशि निकाल सकेंगे।

अभी PF निकालने में लगते हैं 3 से 7 दिन

अब तक PF निकालने के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फाइल करना पड़ता था, इसमें 3 से 7 दिन तक का समय लग जाता था। लेकिन इस नई व्यवस्था से MP समेत पूरे देश के PF खाताधारकों को तुरंत पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी।

जानें ATM से कैसे निकलेगा PF का पैसा

  1. कर्मचारी को अपने बैंक खाते से लिंक किए गए ATM कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
  2. PF बैलेंस चेक करने के बाद वह निर्धारित लिमिट में पैसे निकाल सकेगा।
  3. EPFO का दावा है कि यह सुविधा 24×7 उपलब्ध होगी, इससे कर्मचारियों को इमरजेंसी में भी मदद मिलेगी।

MP के कर्मचारियों को क्या फायदा होगा?

  • इमरजेंसी में तत्काल कैश उपलब्ध होगा।
  • लंबे क्लेम प्रोसेस का झंझट खत्म।
  • डिजिटल प्रक्रिया से पेपर वर्क नहीं करना होगा।

क्या कहता है EPFO?

EPFO के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शुरुआत में PF के लिए ATM की ये सुविधा यह सुविधा कुछ बैंकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी। इसके सफल होने पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है, जिससे वे अपनी बचत को और अधिक आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।
क्या आप इस सुविधा के बारे में और जानकारी चाहते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट की दो टूक- हवाई फायरिंग समाज के खिलाफ अपराध, जानें क्या है मामला?

Hindi News / Bhopal / एमपी के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो