82.5 % छात्र हुए पास
शिक्षा मंत्री ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि इस बार परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार का पासिंग प्रतिशत 82.5 है।तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से किया टॉप
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। साक्षी कुमारी, अंशू कुमारी और रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। तीनों ने कुल 489 अंक यानी कि 97.80 प्रतिशत हासिल किया है।इन डिटेल्स की मदद से देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन डिटेल्स, रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में पहले से ये जानकारी तैयार रखें। शिक्षा मंत्री द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे बताए गए डिटेल्स की मदद से देख सकते हैं।टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार (Bihar Board Toppers)
पिछले साल की तरह इस बार भी BSEB में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2024 की बात करें तो प्रथम रैंक हासिल करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये और एक लैपटॉप मिला था, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को लैपटॉप के साथ क्रमशः 75,000 रुपये और 50,000 रुपये दिए गए थे।बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, महिला, थर्ड जेंडर और अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को कितना मिलेगा आरक्षण का फायदा
ऐसे देखें रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2025 How To Download)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं–यहां होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
–इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और क्लिक करें
–आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
–इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें