कमलनाथ बोले- वरिष्ठों से नहीं हो रही चर्चा
पूर्व सीएम कमलनाथ वर्चुअल मीटिंग में जुड़े थे। जिसमें उन्होंने कहा कि आजकल तो ऐसा हो रहा है कि नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जा रहा है। नियुक्तियों को लेकर सीनियर लीडर्स से तो चर्चा करनी चाहिए। मुझे बैठकों को कोई सूचना नहीं दी जाती है। अखबारों से देखकर पता चलता है कि कांग्रेस के द्वारा बैठक आयोजित की गई थी।
दिग्विजय सिंह भी हुए सहमत
पूर्व सीएम कमलनाथ की बात पर दिग्विजय सिंह ने भी सहमति जताई है। उन्होंने वॉट्सएप पर भेजे गए एजेंडा पर कहा कि अध्यक्ष जी ओर से 6 बजकर 31 मिनट पर एजेंडा मिला है। मैं मोबाइल से मीटिंग में जुड़ा हूं तो कैसे देखूं।
जीतू पटवारी बोले- सीनियर लीडर्स की राय के बाद लिए जाते हैं फैसले
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि सभी सीनियर लीडर्स की राय के बाद ही फैसले लिए जा रहे हैं। कमलनाथ जी से मैं खुद अलग से बात कर लूंगा। प्रवक्ताओं की नियुक्तियों का गलत पत्र जारी हो गया था। जिसे तुरंत निरस्त कर दिया गया था।
26 जनवरी की रैली को बढ़ाया जाए आगे
मीटिंग में कमलनाथ समेत कई अन्य सीनियर नेताओं ने कहा है कि 26 जनवरी को सभी जगह आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में लोग अपने-अपने क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं। जिसके कारण उन्हें 26 जनवरी को आने में दिक्कत जाएगी। कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को भी समय निकालने में कठिनाई होगी। ऐसे में तारीख को आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय स्तर पर फैसला लिया जाए।