भोपाल से सटे हथाई खेड़ा निवासी सौरभ पाटीदार ने बताया कि उन्होंने अपनी 50 एकड़ जमीन पर गेहूं की बोवनी की है। धान की फसल लेने के कारण बोवनी जनवरी में हो सकी थी। अभी खेत में गेहूं की हरी फसल खड़ी है। अब बढ़ती धूप देखकर फसल के जल्दी पकने की आशंका है। वहीं, इलाके के एक अन्य किसान मिश्रीलाल ने कहा कि जनवरी में ठीक ठाक ठंड पड़ने के कारण इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन हरी फसल के दौरान धूप के तीखे तेवर देखकर अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- कमिश्नरेट ने पहली बार दी ऐसी सजा, ड्यूटी से गायब हुई ACP तो छिन गई बड़ी जिम्मेदारी सरकारी एजेंसियों को 80 लाख टन उत्पादन का अनुमान
मध्य प्रदेश के किसानों ने वर्ष 2024-25 के रबी सीजन में 138.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल लगाई है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा गेहूं का है। सामान्य मौसम में सरकारी एजेंसियों ने इस साल 80 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है।
इस तरह गर्मी से होगी पैदावार प्रभावित
इस संबंध में भोपाल कृषि विभाग के पूर्व संचालक डॉ. जीएस कौशल ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ साल में किसानों का रुझान धान की खेती की तरफ बढ़ा है। धान की कटाई दिसंबर तक होने के कारण गेहूं की बोवनी भी देरी से हो पाती है। इस वजह से अभी गेहूं की फसल हरी है। ये समय दाना के परिपक्व होने का है। तापमान बढ़ने के कारण फसल जल्दी पकने लगेगी। इससे गेहूं का दाना पतला रह जाएगा। इससे गेहूं के उत्पादन में भी 15 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है।