scriptएमपी में बारिश-आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी | mp weather Possibility of rain thunderstorms and hailstorm major warning issued by imd | Patrika News
भोपाल

एमपी में बारिश-आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

MP Weather: मध्यप्रदेश के पांच जिलों में बारिश-आंधी के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालMay 27, 2025 / 07:14 pm

Himanshu Singh

mp weather

राजधानी भोपाल में देर शाम हुई बारिश। फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में नौतपा की शुरुआत हो चुकी। इसके बावजूद आंधी-बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं, उज्जैन और इंदौर में बारिश हो रही है। साथ ही देवास, मुलताई, छिंदवाड़ा और ब्यावरा में हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली।

इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में बारिश-आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

कैसा रहेगा 29 मई का मौसम


29 मई को रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, निवाड़ी, , सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी छतरपुर, सीधी, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, नीमच, , गुना, राजगढ़, ,जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और अशोकनगर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और बारिश होने की संभावना है।
ऐसे ही 30 मई को छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मऊगंज, कटनी और जबलपुर में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

बारिश के कारण हुआ हादसा


शुजालपुर-पचोर नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ा गांव के पास अचानक से तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई। जिसके चलते बस बेकाबू हो गई और पलट गई। इसमें 5 यात्री के करीब घायल हुए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बारिश-आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो