फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
एमपी में इस बार मार्च से ही गर्मी ने लोगों को पसीने छुड़ा दिए हैं। ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। IMD के मुताबिक फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली। हालांकि, मार्च के तीसरे सप्ताह में बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना है। लेकिन इस बारिश से भी न्यूनतम तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन दिन में लोग गर्मी और बेचैनी महसूस कर सकते हैं।पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
बता दें कि एमपी में इन दिनों मिला-जुला मौसम नजर आ रहा है। कहीं गर्मी तो कहीं बारिश भी दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है। इनमें भिंड में 14 मिमी और मुरैना में 6 मिमी बारिश हुई है। अब IMD ने अगले 24 घंटे में भिंड और मुरैना में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।