हनुमानजी को सौंपा ज्ञापन
संविदा कर्मचारियों ने हनुमानजी को सौंपे ज्ञापन में लिखा कि ‘सरकार तो ध्यान नहीं दे रही है, आप ही सरकार को सद्बुद्धि देकर कुक्कुट विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संविदा कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के आदेश जारी करवाओ।’ यही नहीं उन्होंने मंदिर में यज्ञ भी किया। इस हड़ताल में कर्मचारियों के बच्चे और पत्नियां भी मौजूद है। उन्होंने मुख्यालय समेत अन्य कार्यालयों में काम भी बंद कर दिया है। जिससे विभाग के कामकाज में परेशानी हो रही है। साहिबजादों का बलिदान स्कूल के सिलेबस में होगा शामिल, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा हमें चाहिए नियमित कर्मचारियों के समान वेतन
हड़ताल पर बैठे हुए संविदा कर्मचारियों का कहना निगम की संचालक मंडल की बैठक में 6 महीने पहले संविदा कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा 22 जुलाई 2023 नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और भत्ते दिए जाने का निर्णय लिया गया था। 6 महीने बीत जाने के बाद भी निर्णय के संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग मानते हुए आदेश जारी नहीं करती वह हड़ताल में बैठे रहेंगे।