scriptगंदगी में तैयार हो रही थी ‘नमकीन’, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही फैक्ट्री का खुलासा | Namkeen being prepared in unhygienic environment in 2 factories in bhopal mp news | Patrika News
भोपाल

गंदगी में तैयार हो रही थी ‘नमकीन’, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही फैक्ट्री का खुलासा

unhygienic environment: अगर आप नमकीन खरीदते हैं तो अब सावधान हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि भोपाल की एक मशहूर फैक्ट्री में गंदी जगह पर नमकीन बनाने पर कार्रवाई की गई है।

भोपालMay 25, 2025 / 08:59 am

Akash Dewani

Namkeen being prepared in unhygienic environment in 2 factories in bhopal mp news

भोपाल की एक नामी फैक्ट्री में गंदे स्थान पर नमकीन तैयार हो रही थी
(फोटो सोर्स- Freepik)

mp news: अब बाजार से नमकीन (Namkeen) खरीदने से पहले उसे अच्छे से जांच लें, क्योंकि राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जोन-17 के वार्ड 76 स्थित छोला नगर निगम कॉलोनी में 2 फैक्ट्रियों में गंदगी और अस्वच्छ माहौल (unhygienic environment) में नमकीन तैयार की जा रही थी। कोयले की भट्टी में नमकीन बनती पाई गई और चारों तरफ गंदगी का आलम था।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर कार्रवाई

नगर निगम ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नमकीन फैक्ट्रियों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई निगमायुक्त हरेंद्र नारायण के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी रामरतन लोहिया की टीम ने की।फैक्ट्रियों में सफाई व्यवस्था नदारद थी और उत्पादन के दौरान कोयला जलाकर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। मोहन नमकीन नामक फैक्ट्री पर 50 हजार और शानवी नमकीन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

सेहत के साथ खिलवाड़- निगम आयुक्त

निगमायुक्त ने कहा कि इस तरह की गंदगी में खाद्य पदार्थ तैयार करना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ है।नगर निगम की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है उन सभी खाद्य उत्पादकों के लिए जो स्वच्छता और गुणवत्ता के नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान जोखिम में डालते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी इस तरह की गतिविधि दिखे तो तुरंत शिकायत करें।

Hindi News / Bhopal / गंदगी में तैयार हो रही थी ‘नमकीन’, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही फैक्ट्री का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो