‘हम हार्वर्ड को बहुत अधिक अनुदान देते हैं’
ट्रंप ने कहा, हम हार्वर्ड को बहुत अधिक अनुदान देते हैं, लेकिन वे हमें यह नहीं बताते कि ये 31% विदेशी छात्र कौन हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि वे कहां से हैं और क्या वे देश की सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त हैं या नहीं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अब हार्वर्ड को मिलने वाले अनुदान की समीक्षा की जा सकती है।
‘हार्वर्ड बहुत यहूदी विरोधी है’
इसके अलावा, ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय पर यहूदी विरोधी रुख अपनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि हार्वर्ड यहूदी विरोधी है और यह रुख अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। ट्रंप के बयानों से शिक्षा जगत और राजनीतिक हलकों में बहस
ट्रंप के इन बयानों से शिक्षा जगत और राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई है। आलोचकों का मानना है कि ट्रंप का यह रुख न केवल शिक्षा में विविधता और समावेशिता के खिलाफ है, बल्कि यहूदी समुदाय और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रति पूर्वाग्रह को भी दर्शाता है। वहीं, उनके समर्थक इसे “अमेरिकन फर्स्ट” नीति का हिस्सा बता रहे हैं।