भोपाल में खुलेगा छठा केंद्रीय विद्यालय
भोपाल के सेंट्रल अकादमी पुलिस ट्रेनिंग, अशोकनगर, उज्जैन के नागदा, मैहर, बालाघाट के तिरोधी, सिवनी के बरघाट, निवाड़ी, छतरपुर के खजुराहो, कटनी के झिंझरी, मुरैना के सबलगढ़, राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुए हैं। अभी भोपाल में 5 और एमपी में 115 केवी हैं। अब भोपाल में 6 हो जाएंगे। 26.462 किमी लंबा कॉरिडोर रिठाला से नरेला-कुंडली तक स्वीकृत किया।
हजारों स्टूडेंट्स को होगा फायदा, कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा
वैष्णव ने बताया कि नए केंद्रीय विद्यालयों पर 5,872 करोड़ रुपए और नवोदय विद्यालयों पर 2,360 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नए केंद्रीय विद्यालयों से 82,560 छात्रों और नवोदय विद्यालयों से 15,680 छात्रों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही करीब 6704 लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
मध्यप्रदेश के इन 11 जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय
अशोकनगर, नागदा (उज्जैन), मैहर, तिरोड़ी (बालाघाट), झिंझरी (कटनी), निवाड़ी, बरघाट (सिवनी), खजुराहो (छतरपुर), सबलगढ़ (मुरैना), सीएपीटी (सेंट्रल एकेडमी पुलिस ट्रेनिंग), कान्हासैया (भोपाल), नरसिंहगढ़ (राजगढ़)। वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में खुलेंगे दो नए KV
एमपी के लिए मंजूर किए गए इन 11 केंद्रीय विद्यालयों में (MP New 11 Kendriya Vidyalayas) में से दो केंद्रीय स्कूल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र झिंझरी (कटनी) और खजुराहो (छतरपुर) में भी खोले जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और खटीक के संसदीय क्षेत्र के लिए भी मंजूरी मिली
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र अशोकनगर में और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के संसदीय क्षेत्र निवाड़ी में भी केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) खोले जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री खटीक लंबे समय से निवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय शुरू करवाने के लिए प्रयास कर रहे थे।
कक्षा 1 से 12वीं तक हर महीने 500 रुपए फीस
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की फीस की बात करें तो, हर महीने केवल 500 रुपए फीस ही पे करनी होती है। वहीं किसी भी कक्षा में एडमिशन फीस के रूप में 25 रुपए और री-एडमिशन फीस के रूप में 100 रुपए ही चुकाने होते हैं। कक्षा 3 से 12वीं तक के लिए कंप्यूटर फंड 100 रुपए और कक्षा 11वीं-12वीं के कंप्यूटर साइंस की फीस 150 रुपए निर्धारित है। लेकिन कभी-कभी इस फीस में मामूली बढ़ोतरी भी की जाती है।
सीएम ने पीएम मोदी को जताया आभार
मध्य प्रदेश को 11 केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिलते ही सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को आभार जताया है। सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पोस्ट शेयर की है।