रिपोर्ट के अनुसार मुख कैंसर की दर भोपाल के पुरुषों में (14.3 प्रति 1,00,000) एवं महिलाओं में (4.6 प्रति 1,00,000) पाई गई। इस बीमारी के बढऩे के प्रमुख कारणों का पता लगाने के लिए विशेष अध्ययन नहीं किया गया है। विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने विधायक अभिलाष पांडे के सवाल के लिखित उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के रेडियोथेरेपी विभाग में मुख के कैंसर को रोकने एवं उपचार हेतु वर्तमान में कीमोथेरेपी से उपचार किया जा रहा है। भोपाल जिला अस्पताल में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच दंत चिकित्सकों द्वारा की जाती है तथा जिला कैंसर नोडल अधिकारी के माध्यम से कैंसर के रोगियों को डे-केयर कैंसर कीमोथेरेपी सेवाएं दी जा रही हैं।