scriptदो राज्य के दो अलग कानून! हरियाणा में प्रोफेसर गिरफ्तार लेकिन मंत्री विजय शाह पर पुलिस मेहरबान | Professor Ali Khan arrested for commenting on army in Haryana but no action taken no minister Vijay Shah case in MP in the same section | Patrika News
भोपाल

दो राज्य के दो अलग कानून! हरियाणा में प्रोफेसर गिरफ्तार लेकिन मंत्री विजय शाह पर पुलिस मेहरबान

minister Vijay Shah case: हरियाणा में सेना पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार, लेकिन एमपी में मंत्री विजय शाह पर अब तक कार्रवाई नहीं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस चुप्पी साधे बैठी।

भोपालMay 19, 2025 / 07:46 am

Akash Dewani

Professor Ali Khan arrested for commenting on army in Haryana but no action taken no minister Vijay Shah case in MP in the same section
minister Vijay Shah case: कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं ऐसे मामले में मंत्री विजय शाह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसा तब है जब हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर मंत्री पर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। 5 दिन बाद भी पुलिस बयान देने तक नहीं बुला सकी।
अली खान पर दो केस हुए। जठेड़ी सरपंच योगेश ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152, 196(1), 197 (1) और 299 के तहत केस दर्ज कराया। महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बीएनएस की धारा 353, 79, 152 और 169(1) में केस दर्ज कराया। हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह पर बीएनएस की धारा 152, 196(1), 197(1) में केस दर्ज हुआ। गौरतलब है कि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।
यह भी पढ़े – एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा इस योजना का लाभ

बेशर्म बयानों के बाद शाह गायब, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

मंत्री-विधायकों की बदजुबानी के बाद भाजपा ने सांसद विधायक और पदाधिकारियों की वर्चुअल क्लास ली। इसमें जगदीश देवड़ा मौजूद रहे, विजय शाह गायब रहे।हाईकोर्ट के आदेश पर राहत पाने के लिए विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। 14 मई को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई 19 मई तक बढ़ाने पर सहमति दी थी।

Hindi News / Bhopal / दो राज्य के दो अलग कानून! हरियाणा में प्रोफेसर गिरफ्तार लेकिन मंत्री विजय शाह पर पुलिस मेहरबान

ट्रेंडिंग वीडियो