अली खान पर दो केस हुए। जठेड़ी सरपंच योगेश ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152, 196(1), 197 (1) और 299 के तहत केस दर्ज कराया। महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बीएनएस की धारा 353, 79, 152 और 169(1) में केस दर्ज कराया। हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह पर बीएनएस की धारा 152, 196(1), 197(1) में केस दर्ज हुआ। गौरतलब है कि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।
यह भी पढ़े –
एमपी के 7.50 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा इस योजना का लाभ बेशर्म बयानों के बाद शाह गायब, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
मंत्री-विधायकों की बदजुबानी के बाद भाजपा ने सांसद विधायक और पदाधिकारियों की वर्चुअल क्लास ली। इसमें जगदीश देवड़ा मौजूद रहे, विजय शाह गायब रहे।हाईकोर्ट के आदेश पर राहत पाने के लिए विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। 14 मई को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई 19 मई तक बढ़ाने पर सहमति दी थी।